Getting your Trinity Audio player ready...
|
क्राइम टीम (डीसीपी पूर्वी) व थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए बन्द घरों में घुसकर चोरी करने वाले 05 शातिर चोर/नकबजन व 01 महिला अभियुक्ता गिरफ्तार, चोरी के 03 अदद मोबाइल फोन, 03 अदद अंगूठी पीली धातु, 01 अदद चेन पीली धातु व 27 लाख रुपए नगदी बरामद
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। पुलिस आयुक्त लखनऊ, एस0बी0 शिरडकर द्वारा कानून व्यवस्था से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटित घटनाओं का त्वरित सफल अनावरण किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त पूर्वी, आशीष श्रीवास्तव व अपर पुलिस उपायुक्त, पूर्वी सैय्यद अली अब्बास, के दिशा- निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त, विभूतिखण्ड अनिंद्य विक्रम सिंह, के निकट पर्यवेक्षण में अनिल कुमार, प्रभारी निरीक्षक, थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ के नेतृत्व में थाना विभूतिखण्ड पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0 641/23 धारा 457/380/411/120बी भादवि से सम्बन्धित नामित अभियुक्तगण 1. अनुराधा उर्फ राधा पत्नी सर्वजीत सिंह 2. अभय सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह 3. सुमित सिंह पुत्र राजू सिंह 4. सुधीर कश्यप पुत्र स्वर्गीय कल्लू कश्यप 5. दीपक कश्यप पुत्र अर्जुन कश्यप 6. गुलफाम पुत्र रियाजुद्दीन को गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से नगदी समेत चोरी का माल बरामद किया गया। पकड़े गये अभियुक्तगणों के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए एडीसीपी ने कहा कि थाना विभूतिखण्ड लखनऊ पर दिनांक 25.12.2023 को वादी मुकदमा की तहरीर के आधार पर मु.अ.स. मु0अ0स0 641/23 धारा 457/380/411/120बी भादवि थाना विभूति खंड लखनऊ। अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसमें वादी द्वारा लगभग 35 लाख नगद व 01 हीरा जठित अंगुठी चोरी होना बताया। जिसकी विवेचना उ.नि. श्री विनय प्रकाश गुप्ता द्वारा सम्पादित की जा रही है। उक्त घटना को गंम्भीरता से लेते हुए उच्चाधिकारी गण से प्राप्त आदेश- निर्देश के क्रम में व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना विभूतिखण्ड पुलिस टीम व डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक व जमीनी सूचना संकलन कर अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. अनुराधा उर्फ राधा पत्नी सर्वजीत सिंह निवासी इमली चौराहा मोहल्ला कपूरथला सिविल लाइन थाना सदर कोतवाली जनपद लखीमपुर खीरी हालपता ग्राम तखवा विराज खंड चक्की वाली गली थाना विभूति खंड लखनऊ उम्र करीब 48 बर्ष 2. अभय सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह निवासी तखवा विराज खंड लखनऊ निवासी इमली चौराहा मोहल्ला कपूरथला सिविल लाइन थाना कोतवाली सदर लखीमपुर उम्र 19 वर्ष 3. सुमित सिंह पुत्र राजू सिंह निवासी मोहल्ला प्रकाश नगर थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर हाल पता ग्राम तकवा विराज खंड लखनऊ उम्र करीब 27 वर्ष 4. सुधीर कश्यप पुत्र स्वर्गीय कल्लू कश्यप निवासी मोहल्ला अर्जुन पुरवा थाना सदर कोतवाली जिला लखीमपुर उम्र 26 वर्ष 5. दीपक कश्यप पुत्र अर्जुन कश्यप निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी उम्र करीब 20 वर्ष 6. गुलफाम पुत्र रियाजुद्दीन निवासी मोहल्ला महाराजगंज थाना कोतवाली सदर जिला लखीमपुर उम्र 21 वर्ष को हनीमेन पुल के नीचे थाना विभूतिखण्ड से गिरफ्तार किया गया तथा उसके कब्जे से 03 अदद मोबाइल, तीन अदद अंगूठी पीली धातु, एक अदद चेन पीली धातु तथा 27 लाख रुपए नगद बरामद किया गया। फर्द बरामदगी/ गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग में 411/120बी भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।