वाराणसी में कुटुंब प्रबोधन के द्वारा सामाजिक समरसता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

आज दिन शनिवार को वाराणसी में सुन्दर पुत्र के कीर्ति नगर में महिला पालीटेक्निक के पास स्थित चौरामाई ,श्रीराम, श्री गणेश अम्बिका, श्री हनुमानजी, श्री शिवजी के पावन मन्दिर में पीपल बृक्ष के नीचे शनिदेव के प्रांगण में मानव नगर कुटुंब प्रबोधन के द्वारा सामाजिक समरसता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संयोजक शिवाकांत द्वारा संघ के 6 मुख्य त्यौहारों पर प्रकाश डाला गया।भाग संयोजक श्री अनिल जी ने कुटुंब प्रबोधन, समसामयिक विषय श्री राम जन्मभूमि पूजन समारोह, इसके इतिहास का संक्षिप्त परिचय देते हुए भजन,कीर्तन में सहभागी हुए।
कार्यक्रम के अन्त में श्री शनि देव को दीपदान कार्यक्रम हुआ। तत्पश्चात आपस में परिचय हुआ।
परिचय के बाद खिचड़ी का प्रसाद पंक्ति में बैठकर परोस कर दिया गया।
कुल72 लोगों ने प्रतिभाग किया।
प्रतिभागियों में से श्री आशीष प्रति दिन कूड़ा उठाने वाले,श्री तारकेश्वर माली, श्री अशोक पेन्टर, श्री मती सीता देवी झाड़ू पोंछा तथा बर्तन धोने वाली, कपड़े प्रदेश करने वाला धोबी, बाल काटने वाले केश कर्ता वन्धुओं ने सहर्ष योगदान दिया।
अति उत्साह के साथ प्रसाद लेकर सामाजिक समरसता का मंत्र लेकर लोग अपने अपने घर को प्रस्थान किये।
शनिदेव के समक्ष भोजन में बहुत ही आनन्द आया।शिवाकांत
संयोजक कुटुंब प्रबोधन
माधवनगर, वाराणसी द्वारा
सभी को हृदय से धन्यवाद् किया गया

वन्दे मातरम्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *