Getting your Trinity Audio player ready...
|
*मोबाइल फ़ोन पर अनारक्षित टिकट बुकिंग ( UTS) की सुविधा उपलब्ध*
*भारतीय रेल पर इंटरनेट कनेक्शन वाले स्मार्ट फोन (एंडरॉयड या विंडोज आधारित) के द्वारा अनारक्षित टिकट बुकिंग (पेपरलेस) की सुविधा उपलब्ध*
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। अनारक्षित टिकट प्रणाली (Unreserved Ticketing System) को अब आपके फोन पर UTS एप्लीकेशन के माध्यम से हस्तांतरित किया जा चुका हैI आप अपने स्मार्ट फोन में उपलब्ध प्ले स्टोर के माध्यम से UTS अनारक्षित टिकटिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है एवं एप्लीकेशन में Login करने के लिए सर्वप्रथम आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी एवं इसके उपरांत आप अपना टिकट स्वयं जारी कर सकते है |
इस एप्लीकेशन में अनारक्षित टिकट दो प्रकारसे बुक किया जा सकता है :
1. बुक एवं ट्रैवेल (पेपर लेस):- इस प्रक्रिया के तहत आपका टिकट UTS एप्लीकेशन में अंकित (save) रहेगा एवं यात्रा के दौरान इसका प्रिंट लेकर यात्रा करना अनिवार्य नहीं है I अनारक्षित पेपर लेस टिकट किसी प्रकार से निरस्त नहीं किया जा सकेगा I
2. बुक एवं ट्रैवेल (पेपर):- इस प्रक्रिया के तहत यात्रा के दौरान इसका प्रिंट ले कर यात्रा करना अनिवार्य है Iइस माध्यम से बुक हुए टिकट का प्रिंट यात्रा आरम्भ करने वाले स्टेशन के बुकिंग काउंटर, ATVM & CoTVM से लेना होगा I इस प्रकार के टिकटों का निरस्तीकरण रेलवे टिकट काउंटर पर किया जायेगा I
3. आप इन दोनों ही माध्यमों से अपनी टिकट बुक कर सकते है I अपनी टिकट को बुक करने हेतु आपको सर्वप्रथम इस एप्लीकेशन से यात्रा आरम्भ करने वाले स्टेशन एवं गंतव्य स्टेशन को लिख कर एवं आपके मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित आपके यात्रा के मार्ग का चयन करना होगा | न्यूनतम 01 एवं अधिकतम 04 यात्रियों (बच्चों सहित) के लिए बुक कर सकते है | अपना यात्रा टिकट बुक करते समय ट्रेन का प्रकार (मेल एक्सप्रेस, सुपरफास्ट इत्यादि ) का भी चयन कर सकते है इस एप्लीकेशन के माध्यम से बुक किये गए सीजन टिकट (season ticket)के यात्रियों को अपना वास्तविक पहचान पत्र लेकर यात्रा करना अनिवार्य होगा I टिकट बुक करने के उपरांत बुकिंग के 3 घंटे के अन्दर या टिकट पर बुक किये गए गंतव्य स्टेशन के लिए पहली उपलब्ध ट्रेन से यात्रा आरम्भ करना अनिवार्य होगा I इस प्रक्रिया मे धनराशि का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकता है एवं इसमे R-wallet के रिचार्ज पर 3% का बोनस भी मिलता है | उल्लेखनीय है कि मण्डल के लखनऊ स्टेशन पर वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा UTS ऑनमोबाइल की विषय मे निरंतर रेल यात्रियों को जागरूक करते हुए इस विषय मे संबंधित जानकारी प्रदान की जा रही है |
भारतीय रेल आपके साथ आपकी सेवा में सदैव तत्पर I