Getting your Trinity Audio player ready...
|
एस के डी अकादमी में गुरु गोविन्द सिंह की जयंती मनाई गई
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ: एस के डी अकादमी में गुरु गोविन्द सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर अकादमी के समूह के निदेशक श्री मनीष सिंह ने गुरु गोविन्द सिंह की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया। इस दौरान समूह की उप-निदेशक श्रीमती निशा सिंह, सह-निदेशक श्रीमती कुसुम बत्रा, और सम्मानित शिक्षकगण उपस्थित थे।
श्री मनीष सिंह ने कहा कि गुरु गोविन्द सिंह साहस, शौर्य, त्याग और बलिदान की एक अद्भुत मिसाल हैं. वे भारतीय मनीषियों की उस गौरवशाली परंपरा के प्रवर्तक थे जहाँ शस्त्र और शास्त्र दोनों ही समृद्ध हुए. उन्होंने कहा कि हमें गुरु गोविन्द सिंह के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए और एक बेहतर समाज का निर्माण करना चाहिए।
इस अवसर पर गुरु गोविन्द सिंह के जीवन और उनके कार्यों पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे छात्रों ने गुरु गोविन्द सिंह के भजन और कविताएँ प्रस्तुत कीं।