Getting your Trinity Audio player ready...
|
“जिसका शासन उसके साथ ताकि हो स्थानीय निकायों का विकास”
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊः अर्बन एण्ड रूरल पार्टी का द्वितीय स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम० जुनैद अंसारी ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये कहा कि पार्टी का उद्देश्य है कि चाहे कोई भी दल, पार्टी या समूह से हो उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुये मानव से मानवीय मूल्यों पर समाज के सभी वर्गों को राष्ट्रीयता की भावना में रंगते हुये ऐसे भारत के निर्माण की शुरूआत करना जिसमें सर्व समाज के सम्मान व स्वाभिमान को प्राथमिकता देने वाली जन भावनाओं के अनुरूप मानववादी लोकतांत्रिक शासन व प्रशासन की व्यवस्था सुनिश्चित हो, निश्चित रूप से ऐसी व्यवस्था को लाने की प्रत्येक भारतवासियों की हिस्सा होगी। हमारी पार्टी इस पर लोगों को जागरूक कर लगातार कार्य कर रही है। पार्टी का दूसरा उद्देश्य स्थानीय निकायों को शसक्त और स्वावलम्बी बनाने का है, क्योंकि पार्टी का मानना है कि यदि वार्ड स्वच्छ होगा तो शहर स्वच्छ होगा। शहर स्वच्छ होगा तो प्रदेश व देश का मान सम्मान और दमक बढ़ेगी। यही कारण है कि मेरी पार्टी प्रदेश में विशेषकर लखनऊ मण्डल में जागरूकता संगोष्ठियाँ के अन्तर्गत स्वच्छता पखवाड़ा कर रही है तथा पार्टी का लक्ष्य है कि आने वाले समय में स्थानीय निकायों के स्वावलम्बन पर रणनीति बनाकर कार्य करेगी और प्रत्येक नगर व ग्रामवासी को मान-सम्मान दिलायेगी। इसलिये हमारी पार्टी का स्लोगन है “जिसका शासन उसके साथ ताकि हो स्थानीय निकायों का विकास”
इस अवसर पर अध्यक्ष स्थानीय निकाय सेल के डी०के० अवस्थी ने कहा कि लोकतंत्र में व्यवस्था तभी बदलती है जब आमजन सचेत हो जाये। यह पार्टी समतावादी नैतिकता तथा मानवतावादी लोकतांत्रिक जीवन मूल्यों में गहरी आस्था रखती है और इसी आध गर पर दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रही है। अन्त में प्रेस से बात करते हुये पार्टी के महासचिव व अधिवक्ता ए० रूशदान ने कहा कि-भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निहित प्राविधानों की मूल आत्मा के अनुरूप पार्टी सामाजिक न्याय के लक्ष्य के प्रति पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। देश व प्रदेश के लोग सहनशील है तथा सहनशीलता की राह पर चलकर सामाजिक न्याय को प्राप्त किया जा सकता है। इसलिये मैं अपील करता हूँ कि आईये अपने हक अधिकार व हिस्सेदारी लेने के लिये अर्बन रूरल पार्टी का साथ दें।