सॉफ्टप्रो इंडिया द्वारा आयोजित 7-घंटे के Python वर्कशॉप में स्टूडेंट्स ने सीखी नई तकनीकें और बढ़ाया रुझान

Getting your Trinity Audio player ready...

*सॉफ्टप्रो इंडिया द्वारा आयोजित 7-घंटे के Python वर्कशॉप में स्टूडेंट्स ने सीखी नई तकनीकें और बढ़ाया रुझान*

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में सॉफ्टप्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित 7-घंटे के पायथन वर्कशॉप की खबर है जिसमें Python प्रोग्रामिंग और Raspberry Pi एप्लिकेशन्स के विषयों पर चर्चा हुई। Python एक आसान शुरुआत के लिए उच्च स्तरीय भाषा है, और यह Raspberry Pi के ऑपरेटिंग सिस्टम का अभिन्न हिस्सा है। इसमें CS/IT/EC/EN और B.Voc के 2 वर्ष के 400 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया। यह वर्कशॉप लगभग 7 घंटे तक चला, जिसमें छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सॉफ्टप्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के उपस्थित स्पीकर, श्री रोहित कुमार ने छात्रों को Python को सीखने के लिए एक आसान तरीके से पढ़ाया, जिससे छात्रों का रुझान Python की ओर बढ़ा और सभी ने इस वर्कशॉप को पूरा किया। सॉफ्टप्रो के तरफ से आए श्री अनिरुद्ध श्रीवास्तव, प्रबंधक – एचआर और बीडी, श्री अक्षत पाठक जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर, श्री आकाश मौर्य जूनियर एम्बेडेड इंजीनियर, इन लोगों ने भी इसमें भाग लिया। वर्कशॉप के अंत में संस्थान के निदेशक, डॉ. डी. पी. सिंह ने छात्रों को Python के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए छात्रों को प्रेरित किया और सॉफ्टप्रो के सभी मेहमानों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। संस्थान के चेयरमैन, माननीय एमएलसी पवन सिंह चौहान ने छात्रों को सभी प्रोग्रामिंग और कोडिंग भाषाओं के बारे में बताते हुए छात्रों को प्रेरित करते हुए इस वर्कशॉप का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *