प्रतिष्ठा के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

Getting your Trinity Audio player ready...

श्री अयोध्या जी में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। विजय कुमार, पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० द्वारा आज दिनॉकः 20.01.2024 को समस्त पुलिस आयुक्त व समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से श्री अयोध्या जी में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा दिनॉकः 22.01.2024 के दृष्टिगत सुदृढ़ सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में महत्वपूणर्प बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिये गये :-

• श्री अयोध्या जी में काफी संख्या में दर्शनार्थी पहले से मौजूद है, जो धार्मिक स्थलों, धर्मशालाओं एवं आश्रमों में रूके हुये है, उन धर्मशालाओं और आश्रमों के प्रबन्धक आदि को पहले से ही सूचित कर अनुरोध कर लिया जाय कि सभी लोग एक साथ दर्शन के लिये न जायें, उन्हें दिनॉकः 22 जनवरी 2024 के बाद कमवार तरीके से दर्शन कराये जाये।

• सभी चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाय। इण्डो-नेपाल बार्डर, इन्टर स्टेट बार्डर तथा जनपद अयोध्या एवं सीमावर्ती जनपदों की सीमाओं पर गहनता से चेकिंग की जाय।

• आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से सम्बन्धित वाहनों की सेवाओं को बाधित न किया जाय।

• श्री अयोध्या धाम दर्शन हेतु आने जाने वाले श्रद्धालुओं से शिष्टतापूर्वक व्यवहार किया जाय।
• सरयू नदी में सुरक्षा हेतु तैनात जल पुलिस को सकिय रखा जाय।
• श्री अयोध्या धाम में आने वाले महानुभावों / दर्शनार्थियों के सुविधा हेतु पर्याप्त पार्किंग तथा यातायात आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *