Getting your Trinity Audio player ready...
|
पाठ्यक्रम में लाया जाए लचीलापन
– एकेटीयू में कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ स्टडीज के संयोजकों की हुई बैठक, उद्यमिता और नवाचार में कार्य करने वाले छात्रों को दिया जाएगा एकेडमिक क्रेडिट
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शनिवार को माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय की अध्यक्षता में बी टेक पाठ्यक्रमों की बोर्ड ऑफ स्टडीज के संयोजकों की ऑनलाइन बैठक हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रमों में और लचीलापन लाया जाए एवं कुछ और नए माइनर डिग्री शुरू करने पर विचार करने के बारे में चर्चा हुई। ऐसे छात्र जो नवाचार और उद्यमिता में कार्य कर रहे हैं उन्हें पाठ्यक्रम की संरचना में एकेडमिक क्रेडिट को सम्मिलित किए जाने पर भी गहनता से विचार विमर्श किया गया। साथ ही इस बात पर भी चर्चा हुई कि पाठ्यक्रमों को इस तरह डिजाइन किया जाए जिससे कि छात्र नई तकनीकी, अन्तर्विषयी पढ़ाई कर सकें। वहीं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क के तहत पाठ्यक्रम में सुधार किया जाए एवं पूर्व में प्रचलित विषयों के अतिरिक्त कुछ और विषय एन पी टी एल से पूर्ण करने एवं प्राप्त क्रेडिट को पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने पर जोर दिया गया। कैरिकुलम को इस तरह से बनाया जाए ताकि छात्रों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। बैठक में डीन यूजी प्रो0 गिरीश चंद्रा, एसो0 डीन इनोवेशन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा सहित बोओएस के संयोजक शामिल हुए।