राष्‍ट्रीय वनस्‍पति अनुसंधान संस्‍थान, लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक गुलाब एवं ग्‍लैडिओलस प्रदर्शनी का समापन समारोह सम्पन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

गुलाब एवं ग्लैडियोलस प्रदर्शनी का समापन

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सीएसआईआर – राष्‍ट्रीय वनस्‍पति अनुसंधान संस्‍थान, लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक गुलाब एवं ग्‍लैडिओलस प्रदर्शनी का समापन समारोह खुशनुमा माहौल में सफलतापूर्वक संस्‍थान के सेन्‍ट्रल लॉन पर सम्‍पन्‍न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों, उद्यान प्रेमियों एवं अन्य लखनऊवासियों ने प्रदर्शनी में भाग लिया तथा विभिन्न पौधों के बारे में जानकारी भी प्राप्त की |इस वर्ष कुल 24 रनिंग चैलेंज ट्रॉफी/शील्‍ड/कप एवं विभिन्‍न विजेताओं को 215 पुरस्‍कार (प्रथम-81, द्वितीय-76 एवं सांत्‍वना-५८) वितरित किये गए। इस वर्ष प्रदर्शनी में लखनऊ तथा अन्‍य शहरों से 47 प्रदर्शकों द्वारा 448 प्रविष्टियॉं प्रदर्शित की गईं।
कप्स/शील्ड्स/ट्रॉफी के विजयी प्रतिभागियों का विवरण निम्‍नवत है:
निदेशक, सीएसआईआर-सीमैप, लखनऊ • आयुक्‍त (कमिश्‍नर) रनिंग चैलेंज कप – वर्ग ए में सबसे अधिक अंक के लिए
• राजा भद्री रनिंग चैलेंज शील्‍ड – सर्वोत्‍तम भारतीय प्रजनित एचटी गुलाब के लिए
• परसी-लैंकास्‍टर चैलेंज कप – प्रदर्शनी के सर्वोत्‍तम एच.टी. लाल गुलाब के लिए (ई-1) फ्लोरीबंडा गुलाब के लिए
• चौधरी अकबर हुसैन मेमोरियल रनिंग ट्रॉफी – प्रदर्शनी के सर्वोत्‍तम सुगन्धित हाइब्रिड टी गुलाब के लिए
• हृदय प्रसाद तिवारी रनिंग चैलेंज शील्‍ड – प्रदर्शनी के सर्वोत्‍त्‍म रंगीन धारीदार एच.टी. गुलाब के लिए
• एच.सी. गुप्‍ता मेमोरियल रनिंग चैलेंज ट्रॉफी – फ्लोरीबंडा गुलाब के 12 भिन्‍न तनों के सर्वोत्‍तम संग्रह के लिए
• सर पदमपत सिंघानिया मेमोरियल रनिंग ट्रॉफी – एच.टी. गुलाब की 27 भिन्‍न किस्‍मों के नमूनेदार फूलों के सर्वोत्‍तम संग्रह के लिए
एच ए एल, अयोध्या रोड, लखनऊ • माल नर्सरी रनिंग चैलेंज कप – प्रदर्शनी के सर्वोत्‍तम गुलाब के लिए
• बोनेन्‍जा डेकोरेटर्स रनिंग चैलेंज कप – प्रदर्शनी में गमलों में गुलाब के प्रदर्शन में सर्वाधिक अंक प्राप्‍तकर्ता के लिए
• बलजीत सिंह मेमोरियल चैलेंज कप – 25 से.मी. मिट्टी के गमले में प्रदर्शित सर्वोत्‍तम फ्लोरीबंडा गुलाब के लिए
• सैय्यद गुलाम अब्‍बास काज़मी मेमोरियल रनिंग चैलेंज शील्‍ड – प्रदर्शनी की सर्वोत्‍तम ग्‍लैडिओलस स्‍पाइक के लिए
• बोनेन्‍जा डेकोरेटर्स रनिंग शील्‍ड – प्रदर्शनी में सबसे अधिक अंक प्राप्‍तकर्ता के लिए
कार्यशाला, छावनी परिषद, दिलकुशा गार्डेन, कैंट, लखनऊ
• मूवी मुगल रनिंग चैलेंज कप – वर्ग बी (निजी संस्थाओं हेतु) में सबसे अधिक अंक के लिए
हरि शरण लाल मौर्या,
दिलकुशा गार्डेन, कैंट, लखनऊ • आयुक्‍त (कमिश्‍नर) रनिंग चैलेंज शील्‍ड – वर्ग सी में सबसे अधिक अंक के लिए
सुनील कुमार श्रीवास्तव,
एच ए एल, अयोध्या रोड, लखनऊ • चौधरी मुज़फ्फरउदृीन मेमोरियल रनिंग ट्रॉफी – सुगन्धित गुलाबों में सबसे अधिक अंक के लिए
अधीक्षक, राजकीय उद्यान, आलमबाग, लखनऊ • ऊषा कक्‍कड़ मेमोरियल रनिंग चैलेंज कप – भारतीय प्रजनित गुलाब के तीन भिन्‍न पुष्‍पयुक्‍त तनों के सर्वोत्‍तम संकलन के लिए
लीना राय, अध्यक्षा, लेडीज क्लब, कोरवा, एच ए एल, अमेठी • आर.वी. सिथोले मेमोरियल चैलेंज कप – प्रदर्शनी के सर्वोत्‍तम एच.टी. दुरंगे गुलाब के लिए
• लेफ्टिनेन्‍ट कर्नल वी.आर. मोहन रनिंग चैलेंप कप – वर्ग ई-7 से ई-15 में सबसे अधिक अंक प्राप्‍तकर्ता के लिए
रानी उपसम, होटल क्लार्क्स अवध, लखनऊ
• सुलभ तिवारी मेमोरियल रनिंग चैलेंज कप – प्रदर्शनी के सर्वोत्‍तम एच.टी. पीले गुलाब के लिए
राजेश्वरी कुमार, होटल क्लार्क्स अवध, लखनऊ • श्रीमती कुमुद रस्‍तोगी मेमोरियल रनिंग चैलेंज ट्रॉफी – प्रदर्शनी के सर्वोत्‍तम गुलाबी गुलाब के लिए
• जुगल किशोर ज्‍वैलर्स रनिंग चैलेंज ट्राफी – वर्ग एफ (एफ-6 से एफ-16) में सबसे अधिक अंक प्राप्‍तकर्ता के लिए
कैलाश नाथ मौर्या, फौजी कॉलोनी, आलमबाग • मोटर सेल्‍स रनिंग चैलेंज कप – ग्‍लैडिओलस की 8 भिन्‍न किस्‍मों की स्‍पाइकों के सर्वोत्‍तम संग्रह के लिए
• आर्मी कमांडर चैलेंज कप – ग्लेडियोलस की 12 भिन्न स्पाईकों के सर्वोत्तम संग्रह के लिए
बी बी मलिक, कोरवा, एच ए एल, अमेठी • मोटर सेल्‍स रनिंग चैलेंज शील्‍ड – एच.टी. गुलाब की 12 विभिन्‍न्‍ किस्‍मों के नमूनेदार फूलों के संग्रह के लिए

पुरस्कार वितरण समारोह में प्राविधिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव, एम देवराज; अकादमी ऑफ़ साइंटिफिक एंड इनोवेटिव रिसर्च, गाज़ियाबाद के निदेशक डॉ. मनोज कुमार धर एवं सीएसआईआर-सीमैप, लखनऊ के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी गणमान्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे | इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों द्वारा संस्थान के नया लोगो एवं वर्ष २०२४ का कैलेंडर को भी जारी किया गया |
समारोह के प्रारम्‍भ में संस्‍थान के निदेशक डॉ. अजित कुमार शासनी ने सम्‍मानित अतिथियों का स्‍वागत करते हुए भीषण ठंड के मौसम के बावजूद इस प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों और लखनऊ के नागरिकों को धन्यवाद दिया।
सीएसआईआर-सीमैप, लखनऊ के निदेशक डॉ. पी.के. त्रिवेदी ने कहा कि एनबीआरआई पुष्प प्रदर्शनी लखनऊवासियों के बीच काफी लोकप्रिय है। संस्थान फूलों की खेती के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है और पूरे देश में सीएसआईआर फ्लोरीकल्चर मिशन को लागू करके किसानों को लाभान्वित भी कर रहा है।
डॉ. मनोज कुमार धर, निदेशक, एसीएसआईआर, गाजियाबाद ने फूलों की खेती और पौधों के संरक्षण के क्षेत्र में एनबीआरआई के प्रयासों की सराहना की। पुष्प प्रदर्शनी में विभिन्न फूलों की सुंदरता देखकर वह मंत्रमुग्ध हो गये।
मुख्य अतिथि एम. देवराज, आईएएस, प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने सम्बोधन में कहा कि फूल जन्म से ही हमारे जीवन काल में विभिन्न भूमिका निभाते हैं। भारत में फूलों की खेती और बागवानी क्षेत्र में बहुत व्यापक संभावनाएं हैं। हम युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों का नेटवर्क बनाने के लिए कई संगठनों के साथ काम कर रहे हैं।
समारोह के अंत में संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. श्रीकृष्ण तिवारी, ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *