प्रबंधक सर्वजीत सिंह ने विजेता खिलाड़ियों तथा उनके कोच घनश्याम शर्मा को दी बधाई

Getting your Trinity Audio player ready...

प्रबंधक सर्वजीत सिंह ने विजेता खिलाड़ियों तथा उनके कोच घनश्याम शर्मा को बधाई दी

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। 36वीं यूपी स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 एवं 41वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चयन प्रतियोगिता के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में संपन्न हुई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ आई.पी.एस श्री प्रकाश डी, ने किया, जिसमे लखनऊ,गोरखपुर,गोंडा,बरेली, बाराबंकी,औरैया,कानपुर,आगरा समेत 18 जिलों के लगभग 300 खिलाडियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में लखनऊ कानपुर रोड स्थित अवध कॉलेजिएट के बच्चों ने बहुत उत्साह से हिस्सा लिया जिसमे लखनऊ को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, प्रतियोगिता में लखनऊ को प्रथम स्थान प्राप्त कराने में अवध कॉलेजिएट लखनऊ के खिलाड़ियों का बहुत ही उत्तम प्रदर्शन रहा ।
वहीं औरैया को दूसरा तथा गोंडा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ ।
प्रतियोगिता में मेडल वितरण सुधीर हलवासिया कोषाध्यक्ष टी एफ आई के कर कमलों द्वारा हुआ।
अवध कॉलेजिएट की निर्देशिका जतिंदर वालिया जी ने बताया कि बच्चो के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवम् कड़ी मेहनत ने अपना रंग दिखाया व बच्चों को 4 गोल्ड , 2 सिल्वर, 3 ब्रॉन्ज समेत कुल 9 पदक प्राप्त हुए । विद्यालय प्रबंधक तंत्र उनकी जितनी प्रशंसा करे कम है।
मेडल विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है।
अवनीश कुमार,ऋषभ चंदेल,नैतिक यादव,सक्षम *गोल्ड*,पलक सिंह और स्पर्श पटेल को *सिल्वर* कौस्तुभ पाण्डे,ऋषभ सोनी, शिवाकांत *ब्रॉन्ज* मेडल प्राप्त हुआ।
विद्यालय के प्रबंधक सर्वजीत सिंह ने विजेता खिलाड़ियों तथा उनके कोच घनश्याम शर्मा को बधाई दी एवम् खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए आगामी होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *