विभिन्न क्षेत्रों से तमाम हस्तियां अयोध्या पहुंचकर इस एतिहासिक पल के बने साक्षी

Getting your Trinity Audio player ready...

विभिन्न क्षेत्रों से तमाम हस्तियां अयोध्या पहुंचकर इस एतिहासिक पल के बने साक्षी

अयोध्या।श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से अपने अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि वाले अनेक विशिष्ट लोगों के पहुंचने की सूचना श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और प्रशासन को प्राप्त हुई हैं।इसमें खेल, विज्ञान, कला, उद्योग जगत समेत विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियां हैं।इसमें पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रतिभा पाटिल, पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व स्पीकर मीरा कुमार, सुमित्रा महाजन, उद्योग जगत से मुकेश-नीता अंबानी, लक्ष्मी निवास मित्तल, चिरंजीवी, अक्षय कुमार,नसली वाडिया, गौतम अडानी, अजय पीरामल, अनिल अग्रवाल, रेखा झुनझुनवाला, आदि गोदरेज, एलएनटी के चेयरमैन ए.एम नाइक सुधा मूर्ति, सुनील मित्तल, खेल जगत से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, के शिवन, रविन्द्र जडेजा, पी.टी.ऊषा, सुनील गावस्कर, सायना नेहवाल, विज्ञान क्षेत्र से के कस्तूरीरंगन, मेट्रोमैन ई.श्रीधरन, शिक्षाविद टी.वी.मोहनदास पई कला क्षेत्र से अमिताभ व अभिषेक बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, आशा भोंसले, उषा मंगेशकर, अरुण गोविल, प्रसून जोशी, शंकर महादेवन, सुभाष घई, अनुराधा पौडवाल, सैन्य सेवा से मनोज मुकुंद नरवणे, एस पद्मनाभन, राम मंदिर के वास्तुकार चंद्रकांत भाई सोमपुरा, न्याय जगत से डी.वाई चंद्रचूड़ शरद अरविंद बोबड़े, यू.आर.ललित, महेश जेठमलानी, तुषार मेहता, अरुण पुरी, रामलला के पक्ष में अदालत में वकालत करने वाले अधिवक्ता, रविशंकर प्रसाद, रणबीर कपूर,आल‍िया भट्ट,माधुरी दीक्षित, अम‍िताभ बच्‍चन, अभिषेक बच्चन सहित अन्य क्षेत्रों से बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *