मानदेय न देकर शिक्षामित्रों को भूख से मरने के लिए मजबूर कर रही है अधिकारी

Getting your Trinity Audio player ready...

*मानदेय न देकर शिक्षामित्रों को भूख से मरने के लिए मजबूर कर रही है अधिकारी

अयोध्या (डीकेयू लाइव ब्यूरो) सुरेंद्र कुमार।अम्बेडकर नगर, शिक्षामित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर के जिला अध्यक्ष व शिक्षामित्र केयर समिति अंबेडकर नगर के जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि समय से मानदेय न देकर सरकार शिक्षामित्रो को भूख से मरने के लिए मजबूर कर रही है। समायोजन निरस्त होने के बाद दस हजार से अधिक शिक्षामित्रों की मौत हो जाने के बाद भी राम राज्य की परिकल्पना करने वाली सरकार मौन साधे हुए हैं, डबल इंजन की सरकार में भी शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका, शिक्षामित्रों के नियमितीकरण, मानदेय वृद्धि, मूल विद्यालय वापसी, मानदेय न मिलने जैसी अनेकों समस्याएं खड़ी है। जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शिक्षामित्रों की मानदेय की धनराशि का शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो फरवरी माह में शिक्षामित्र अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा। जिलाध्यक्ष जिला संयोजक ने कहा कि दस हजार का अल्प मानदेय वह भी समय से न मिलने के कारण शिक्षामित्रों को अपना परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। 24 वर्ष से प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के समान कार्य करने वाले, योग्य व अनुभवी शिक्षामित्रों की समस्याओं का अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है।उन्होंने कहा कि 5 बर्ष पूर्व शिक्षामित्रो की समस्याओं के समाधान हेतु गठित हाई पावर कमेटी के निर्णय का अभी तक पता नहीं चल सका। वहीं शिक्षामित्र नेताओं द्वारा अन्य दूसरी गठित कमेटी को लेकर नित नए नए दावे किए जा रहे हैं कोई 25 प्रतिशत काम होने, तो किसी नेता द्वारा मानदेय वृद्धि व स्थाई समाधान के दावे किए जा रहे हैं।जो शिक्षामित्र नेता शिक्षामित्रों के दिसंबर माह का मानदेय नहीं दिलवा सके। तों ऐसी स्थिति में शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान करवाने का दावा कितना संभव है। इसका अन्दाजा स्वयं लगा सकते हैं। शिक्षामित्रों के प्रदेश नेताओं द्वारा आयें दिन फूल माला देकर फोटो खिंचवाने व शिक्षामित्रो से लाखों का चंदा वसूली कर,नित नए झूठे बयान के विडियो,जारी कर शिक्षामित्रो को गुमराह कर रोकने का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षामित्रों को चंदा का धंधा करने वाले इन शिक्षामित्र नेताओं से सावधान रहना चाहिए। अपना हक पाने के लिए शिक्षामित्रो को एक जुट होकर आगे आना होगा तभी शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा। जिलाध्यक्ष जिला संयोजक राम चन्दर मौर्य ने दिसंबर माह का मानदेय अभी तक न मिल पाने पर रोष प्रकट करते हुए फरवरी माह में जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *