पूर्वांचल व्यापार मंडल ने की ‘ वन नेशन, वन टैक्स ‘ लगाने की मांग

Getting your Trinity Audio player ready...

पूर्वांचल व्यापार मंडल ने की ‘ वन नेशन, वन टैक्स ‘ लगाने की मांग

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। राजधानी स्थित मटियारी चौराहा के निकट एमएलए गेस्ट हाउस चिनहट लखनऊ में पूर्वांचल व्यापार मंडल स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य प्रांतीय व्यापारी सम्मेलन एवं भव्य सम्मान समारोह संपन्न हुआ। सम्मान समारोह की अध्यक्षता पूर्वांचल व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी तथा संचालन महामंत्री अशोक मिश्रा ने किया।समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह, पडरौना कुशीनगर के विधायक मनीष जायसवाल ने व्यापार तथा व्यापारी वर्ग की उन्नति हेतु शासन तथा प्रशासन से अपेक्षित सहयोग के लिए आश्वासन देते हुए व्यापारी बंधुओ के सम्मान में सदैव तत्पर रहने का वचन दिया। राष्ट्र की उन्नति में व्यापारी वर्ग के अमूल्य योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्वांचल व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी ने मुख्य अतिथि राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह को दिए ज्ञापन में वन नेशन वन टैक्स लगाने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष राजेश सैनी ने ज्ञापन में कहा कि पूर्वांचल व्यापार संघ के पदाधिकारियों में से एक राज्य मंत्री या एमएलसी या फिर आयोग का सदस्य बनाए जाने की मांग की, जिससे व्यापारियों की मांगे शासन प्रशासन के समक्ष रखी जा सके। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर, भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।श्याम सिंह सैनी पूर्वांचल व्यापार संघ के प्रांतीय सलाहकार सरकार से मांग करते हुए कहा कि आईटीसी के तहत छोटे व्यापारियों को दो बार टैक्स न देना पड़े ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए। पूर्वांचल व्यापार मंडल के पदाधिकारी गण द्वारा स्वागत किया। समारोह में प्रमुख रुप से महंत परमानंद जी महाराज अयोध्या,पूर्व डिप्टी मेयर जितेंद्र सैनी गोरखपुर, श्याम सिंह सैनी पूर्वांचल व्यापार संघ के प्रांतीय सलाहकार, प्रदेश प्रभारी विजय प्रकाश पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल, प्रदेश महासचिव शिवजी सैनी, अयोध्या के जिलाध्यक्ष नीरज सैनी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बंका सिंह पटेल, लखनऊ अध्यक्ष हरि सैनी, हिंदू जागरण मंच के जिला प्रभारी रवि सिंह और प्रदेश के सभी जनपदों के जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।इस अवसर पर व्यापारियों एवं पत्रकारों को सम्मानित किया गया।संचालन अशोक मिश्रा ने किया। अंत में महंत परमानंद जी महाराज ने शांति पाठ करके कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *