Getting your Trinity Audio player ready...
|
*शिवरामपुर गांव में लगा आयुर्वेद होम्योपैथिक और यूनानी तथा योग का चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर , 616 लोग हुए मरीज हुए लाभान्वित*
अयोध्या (डीकेयू लाइव ब्यूरो) सुरेंद्र कुमार।अयोध्या विकासखंड तारुन क्षेत्र के शिवरामपुर गांव में आयुष, आयुर्वेद, होम्योपैथिक ,यूनानी तथा योग विधि का एक स्वास्थ्य शिविर लगा जहां पर 616 मरीज पहुंचे और जांच करवाकर दवा लिया।
शहाबुद्दीनपुर, शिवरामपुर, खैपुर,समदा आदि गांव के लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर में जांच कराई।
ग्राम वासियों को विभिन्न ऋतुओं में आयुष के सिद्धांतों के अनुरूप अपने स्वास्थ को बेहतर रखने के लिए आयुष चिकित्सा पद्धतियों में वर्णित आहार, आदतों और तथा जीवन शैलियों के अभ्यास से जागरूकता पैदा करना तथा ग्राम वासियों के घरों के आसपास क्षेत्र में पाए जाने वाली जड़ी बूटियां की औसत गुण के माध्यम से इलाज तथा संचारी और असंचारी रोगों के प्रति जागरूकता पैदा कर उनकी रोकथाम के उपाय की जानकारी दी गई और उनके स्वास्थ्य का निशुल्क परीक्षण किया गया तथा दवा वितरण किया गया इसमें कुल 616 हमारी जो मरीज लाभान्वित हुए।