Getting your Trinity Audio player ready...
|
मोदी सरकार को दिया ज्ञापन कि किसानों को फसल के ज्यादा से ज्यादा दाम मिले बिचौलियों की जगह
खुशहाल किसान बढ़ता हिंदुस्तान
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। नेशनल पैंथर्स पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राजीव जोली खोसला और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा जी ने पैंथर्स परिवार की ओर से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी को ज्ञापन सोप जिसमें स्पष्ट तौर से लिखा है की 2014 के बाद मोदी सरकार ने सूझबूझ से अजूबे काम किया ना होने वाले एक और अजूबा किसानों के हित में करने का निवेदन किया किसान फसल उगाता मगर उसे खुदरा व्यापार से मात्र 10 से 20% दाम मिलता है जो उसकी मेहनत और फसल पर लगाई गई कीमत भी पूरी नहीं होती जिसकी वजह से उसे खुदकुशी तक करनी पड़ती है खोसला ने बताया कि किसानों से बात करने से पता चला कि फसल में डालने वाली पोटाश खाद जो पिछले साल ₹1300 का 50 किलो था आज वह ₹1700 का 45 किलो हो गया है अभी कुछ ही दिनों पहले पंजाब में माल्ट की बेशुमार फसल को किसानों ने सड़कों पर ट्रैक्टर ट्राली के नीचे रगड़ दिया जिसका ज्यादातर लाभ फसल को खरीद कर स्टोर करने वाले या खुदरा बाजार में बेचने वाले कमाते हैं मेहनत किसान करता है कामता कोई और है मोदी सरकार से निवेदन किया कि वह कुछ ऐसा करें जिससे कि 80% लाभ किसान को मिले और 20% लाभ स्टोर करने वाले को और खुदरा व्यापार में बेचने वाले को जिससे किसान खूब मेहनत कर भारत को सर्वो प्रिया बनाने में सभी को तैयार करें क्योंकि चाहे इंजीनियर हो या डॉक्टर ,टीचर, या अधिवक्ता हो या मजदूरी करने वाला जनमानस खाना तो उसे किसान द्वारा उगाई हुई फसल को ही पड़ेगा ना की अन्य पदार्थ पैंथर्स परिवार मौजूदा सरकार के आखिरी संसद सत्र में यह निवेदन करती है अन्नदाता के पक्ष में शीघ्र उचित कार्रवाई की जाए जय जवान ,जय किसान