हरियाली न्यारी वसंत ऋतु आई

Getting your Trinity Audio player ready...

“हरियाली न्यारी वसंत ऋतु आई”

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। बसंत के शुभ अवसर पर सेठ एम .आर. जयपुरिया स्कूल, गोयल कैंपस में सरस्वती पूजा और बालमेले का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के मंत्रोच्चार से किया गया। विद्यालय के चैयरमैन श्री महेश अग्रवाल,प्रधानाचार्या डॉ. श्रीमती रीना पाठक ने उपप्रधानाचार्य श्री सुशांत श्रीवास्तव, हेडमिस्ट्रेस शिल्पी जैन एवं समस्त विद्यालय परिवार के साथ मां सरस्वती का वंदन किया। प्रसाद वितरण के बाद गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के चैयरमैन श्री महेश अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या डॉ श्रीमती रीना पाठक ने वसंतोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित बालमेले को आरंभ करने की उदघोषणा की । इस अवसर पर जयपुरिया कॉरपोरेट ऑफिस की ए जी एम श्रीमती तूलिका चरन और श्रीमती रीति ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।प्रीनर्सरी से कक्षा नौ तक के छात्रों के लिए “जोश जयपुरिया स्कॉलरशिप हंट ” का आयोजन किया गया। नेल पेंट,मेंहदी प्रतियोगिता, गेम जोन,फूड स्टॉल,आपकी फर्माइश लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे।जोश स्कॉलरशिप में उत्तीर्ण हुए छात्रों को विशेष सम्मान से नवाजा गया। शामिल हुए अतिथियों, अभिभावकों एवम छात्रों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया । अन्त में सभी उपस्थित जनों का आभार प्रकट करते हुए प्रधानाचार्या डॉ श्रीमती रीना पाठक ने आयोजन के समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *