Getting your Trinity Audio player ready...
|
बसंत पंचमी के अवसर पर महानगर रामलीला समिति ने कराया सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। श्री रामलीला समिति महानगर लखनऊ द्वारा आज “वसन्त पंचमी” के अवसर पर आयोजित 49वाँ सामुहिक यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न हुआ जिसमें 62 बटुकों (बालकों) का यज्ञोपवित कराया गया।
उत्तराखंड के श्रेष्ठ कर्मकाण्ड के ब्राह्मणों सर्वश्री बंशीधर उप्रेती, आचार्य दिनेश उप्रेती, पं. चंद्रशेखर त्रिपाठी, पं.दीपक जोशी, पं. खष्टी पंत, हरीश तिवारी,द्वारा यज्ञोपवित संस्कार सम्पन्न कराया गया।
समिति द्वारा सभी के लिए नाश्ते और दोपहर के भोजन की भी वृहत व्यवस्था की गई थी।
समिति के कर्मठ उपाध्यक्ष श्री दीपक पाण्डे “दीनू”के देखरेख में पूरी व्यवस्था की गई थी। समिति के अध्यक्ष सर्वश्री ललित मोहन जोशी, महासचिव हेम पन्त, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनोद पंत, मुख्य संयोजक श्री गिरीश जोशी, कोषाध्यक्ष श्री नीरद लोहनी, सहायक कोषाध्यक्ष तारा दत्त जोशी, महेंद्र पंत,संजय पाण्डे, श्री कृष्ण कुमार पाण्डे, एडवोकेट गणेश जोशी, देवेंद्र मिश्रा,आनन्द सिंह, नीरज पंत,नलिन पंत, प्रचार सचिव हरीश उपाध्याय, दिपेश पाण्डे, बलवंत सिंह देओड़ी, तारा चन्द जैसवाल, श्रीमती हेमा जोशी, श्रीमती भारती पाण्डे, श्रीमती रसना उप्रेती द्वार भरपूर सहयोग किया गया।