पीयू में छात्रों के करियर तथा अवसर हेतु संयुक्त रूप से किया गया संगोष्ठी

Getting your Trinity Audio player ready...

विद्यार्थी अपनी एकेडमिक शिक्षा के जरिए कंटेंन्ट बनाकर शिक्षा और अर्निंग दोनों कर सकते हैं: अल्का पाण्डेय

ज्ञानस्थली फाउंडेशन ने छात्रों के भविष्य हेतु संभावनाओं पर किया मार्ग दर्शन।

पीयू में छात्रों के करियर तथा अवसर हेतु संयुक्त रूप से किया गया संगोष्ठी

संगोष्ठी में रोजगार के लिए दिए गए कई टिप्स

दैनिक देश की उपासना
क्राईम ब्यूरो धनन्जय विश्वकर्मा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग रज्जू भैया संस्थान ट्रेंनिंग प्लेसमेंट सेल तथा ज्ञानस्थली फाउंडेशन लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में संस्थान के आर्यभट्ट सभागार में सोमवार को करियर के अवसर एवं मार्गदर्शन विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के इंटरव्यू,पर्सनालिटी डेवलपमेंट, बुद्धि तार्किक शक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी दिया । किस तरीके से आपको अपने आप को विल डिवेलप करना है जिससे आपको अच्छी संस्था में नौकरी मिल सके।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता श्रीमती अलका प्रकाश पाण्डेय ने UGC/CSIR-NET/GATE/IIT-JAM प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन किया।
एसडीएम बदलापुर डॉ ज्ञान प्रकाश ने प्रशासनिक सेवा हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं पर प्रकाश डाला। उप जिलाधिकारी, डा ज्ञान प्रकाश ने वीडियो के चलचित्र के माध्यम से बच्चों को मोटिवेट किया जिससे लक्ष्य प्राप्ति के लिए बच्चे सजक और तैयार रहे बच्चों का मोरल भी बढ़ाया। डॉक्टर ज्ञान प्रकाश के वक्तव्य से बच्चे प्रभावित हुए, कई छात्रों ने अपनी समस्याओं को एसडीम बदलापुर से सभागार में कहा और उनके प्रश्नों के उत्तर सहज रूप से एसडीएम साहब ने बताया।
इंजिनियर देवर्षि मिश्रा ने विद्यार्थियों को NEET/CAT आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के दौरान उत्पन्न होने वाली बाधाओं तथा समाधान पर प्रकाश डाला। छात्रों के डाउट भी क्लियर किया गया, जिसमें छात्रों के आगामी परीक्षाओ में किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो सके।
इस अवसर पर संगोष्ठी की संरक्षिका प्रोफेसर वंदना सिंह कुलपति वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय जौनपुर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में भाग लेने हेतु विद्यार्थियों को प्रेरित किया। विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. राजेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान धैर्य, लगन व अनुशासन के बारे में बताया।
कार्यक्रम का संचालन केमिस्ट्री M.Sc. के छात्र मंजीत गुप्ता ने किया।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ट्रेनिंग तथा प्लेसमेंट सेल के समन्यवक प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
अतिथियों का स्वागत रज्जू भैया संस्थान के निदेशक डॉक्टर प्रमोद कुमार यादव ने किया संगोष्ठी के संयोजक डॉ प्रमोद कुमार विभागाध्यक्ष रसायन विभाग ने संगोष्ठी की रूपरेखा पर प्रकाश डाला तथा साथ ही बताया कि विभाग निरंतर छात्र-छात्राओं के विकास के लिए इस प्रकार की संगोष्ठियों का आयोजन करता रहा है।


इस अवसर पर प्रो. देवराज सिंह प्रो. मिथिलेश सिंह, डॉ. दिनेश कुमार वर्मा, डॉ मिथिलेश यादव, डॉ एस. पी. तिवारी, डॉ दीपक कुमार मौर्या, डॉ. आशीष वर्मा, डा. पुनीत कुमार धवन, डॉ. सुजीत कुमार चौरसिया, डॉ काजल कुमार डे, डा. विजय शंकर पांडेय तथा विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक और विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *