अर्पिता कपूर ने एशिया में लहराया प्रतिभा का परचम

Getting your Trinity Audio player ready...
हरदोई।   पिहानी कस्बे की अर्पिता कपूर ने एक बार फिर हरदोई जिले का नाम पूरे एशिया में रोशन किया है। फोर्ब्स ने अर्पिता को एशिया के कंज्यूमर टेक्नोलॉजी क्षेत्र के 30 लोगों में,  विशेष कीर्तिमान स्थापित करने के लिए, 30 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रतिभाशालियों में चुना  है। इस उपलब्धि के बाद अर्पिता  की मां स्मिता व पिता अतुल कपूर को बराबर बधाई-संदेश मिल रहे हैं।
 उल्लेखनीय है अर्पिता ने को-फाउंडर मोहित रंगराजू के साथ अपनी मोबाइल गेम कंपनी मैक मौका स्थापित की थी। अर्पिता को इससे पूर्व सर्वश्रेष्ठ महिला गेम डेवलपर का विश्व स्तरीय अवार्ड भी नीदरलैंड में मिल चुका है। अभी कुछ कुछ माह पूर्व अर्पिता ने अपनी कंपनी मैकमौका को फ्लिपकार्ट में विलय कर दिया था। उसकी  कंपनी में एस्सेल पार्टनर, श्यओमी कैपिटल, ब्लूम वेंचर आदि कंपनियों ने 10 मिलियन डॉलर की धनराशि निवेश की थी। वर्तमान समय में अर्पिता फ्लिपकार्ट में डायरेक्टर बिजनेस तथा मोहित रंगराजू डायरेक्टर प्रोडक्ट के पद पर कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *