राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

Getting your Trinity Audio player ready...

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

हरदोई। बीआरसी टोडरपुर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज़ प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र,नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में निहित वैज्ञानिक दृष्टिकोण,सोच एवं नवीन शोध के प्रति सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करना है। जिससे बच्चों में निहित वैज्ञानिक प्रतिभाओं का विकास हो सके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्याम बाबू त्रिवेदी को आमंत्रित किया गया। जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी टोडरपुर प्रभाष कुंवर श्रीवास्तव,जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष अमित कुमार सिंह,प्रा शि संघ अध्यक्ष अमित पाण्डेय के द्वारा माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुआ।प्रतियोगिता में ब्लाक के जूनियर हाईस्कूल के 252 बच्चे सम्मिलित हुए परीक्षा तीन चरणों में की गयी है जिसमें टाप टेन बच्चों को पुरस्कार हेतु चयनित किया गया।खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विजेता चयनित पाँच बच्चों को संविलयन विद्यालय सिकन्दरपुर बाजार की नन्दनी गुप्ता एवं कामिनी,संविलयन विद्यालय सेमरावां के शफी अहमद,उमम फातिमा एवं संविलयन विद्यालय बीहट नेवादा के अंश कुमार पाण्डेय को नगद धनराशि, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इन्हीं पाँच चयनित बच्चों को जिला स्तर पर विज्ञान प्रतियोगिता हेतु भेजा जायेगा। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने 100 बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण पर भी ले जाने का आश्वासन दिया है।इस अवसर पर अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, मंत्री सुनील कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद श्रीवास्तव एआरपी मनोज कुमार मिश्र, अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार, अरविंद गौतम, प्राशिसं के अमित पाण्डेय,रूपेश अवस्थी, समस्त बीआरसी स्टाफ,लेखाकार शैलेश राठौर, शिक्षक शिक्षिकाएँ एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नागेंद्र वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *