Getting your Trinity Audio player ready...
|
मुंजहा आश्रम में हिन्दू महासंघ ने किया समरसता – भोज का आयोजन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
गोण्डा। नगर के उतरौला रोड स्थित मुंजहा बाबा आश्रम में शुक्रवार को विश्व हिंदू महासंघ के तत्वावधान में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में विराट सहभोज का आयोजन किया गया। महासंघ के केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर चल रहे समरसता पखवारे में आयोजित इस विराट सहभोज कार्यक्रम में सुबह से शाम तक सभी वर्ग के सैकड़ों लोगों ने एक साथ जमीन पर बैठकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में भोजन ग्रहण किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्व हिंदू महासंघ के मुंजहाबाबा आश्रम में जिला कार्यालय में अध्यक्ष विजय मिश्रा ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा समाज में स्थापित किए गए सौहार्द की चर्चा कर उनका नमन किया। श्री मिश्र ने
अपने सम्बोधन में महासंघ के पदाधिकारियों से जातीय भेदभाव के खिलाफ संघर्ष का आह्वान करते हुए कहा कि सनातन समाज में सौहार्द स्थापित करने के लिए संभ्रांत लोगों को मांगलिक उत्सव एवं प्रीति भोज जैसे कार्यक्रमों में भेदभाव का परित्याग कर सभी जाति व गरीब अमीर को एक साथ सम्मानपूर्वक भोजन जलपान करने की आवश्यकता है। समाज के सौहार्द को कई राजनैतिक पार्टियां स्वार्थवश लोगों में जाति व धर्म का विष घोलकर विषाक्त कर रही हैं।
इस अवसर पर हर्ष कुमार सोनकर जिला महामंत्री हर्ष कुमार सोनकर, उपाध्यक्ष संत मिश्र, जय मिश्रा, प्रमोद, संजय, रंजीत, प्रदीप, जेपी तिवारी, विजय प्रकाश, युवराज , बड़के, अभिषेक बसंत शिवम् व अंकलेश्वर आदि सहभागी रहे।