पीड़ित रोजगार सेवकों ने सीडीओ व डीसी मनरेगा को सौंपा ज्ञापन

Getting your Trinity Audio player ready...

*पीड़ित रोजगार सेवकों ने सीडीओ व डीसी मनरेगा को सौंपा।*
अयोध्या (डीकेयू लाइव ब्यूरो) सुरेंद्र कुमार।ज्ञापन धरातल की सच्चाई पर एक नजर सूबे की योगी सरकार की केंद्र बिंदु अयोध्या में ग्राम रोजगार सेवकों को नहीं मिल रहा, मानदेय, रोजगार सेवकों को परिवार चलाना हुआ दुश्वार खबर जनपद अयोध्या से है जहां पर ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सीडीओ व डीसी मनरेगा को ज्ञापन सौंपा, जिलाध्यक्ष अमरदीप गौड़ ने बताया कि जनपद में विगत 8 से 12 माह से ग्राम रोज़गार सेवकों का मानदेय बकाया है बिगत त्यौहार मानदेय न मिलने के कारण फीके रह चुके हैं और परिवार भुखमरी के कगार पर पहुँच गया है यदि होली के पूर्व बकाया मानदेय नहीं मिला तो ग्राम रोज़गार सेवक प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा उन्होंने यह भी बताया कि विगत 2 वर्ष से EPF में कटौती तो की जा रही है परन्तु EPF की धनराशि UAN अकाउंट में जमा नहीं किया जा रहा है जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटित होने पर ग्राम रोज़गार सेवकों को उसका लाभ नहीं मिल पाता है महामंत्री सोनू आजाद ने बताया कि जनपद मे 2008 से मनरेगा योजना लागू है तब से ब्लाक मनरेगा कर्मी (3 वर्ष) से जमे हैं कई बार संगठन व प्रधान संघ भी इसकी शिकायत कर चुका है इसके बावजूद विकासखंडों में व ग्राम पंचायतों में मनरेगा कर्मी तैनात है ज्यादा दिनों तक एक ही ब्लाक/ग्राम पंचायतों में तैनाती के कारण भ्रष्टाचार और राजनीति करते रहते, हैं सभी मनरेगा कर्मियों का हस्तांतरण अन्य ब्लॉक / ग्राम पंचायत के रोस्टर में किया जाना जनहित में होगा अमानीगंज के ब्लॉक अध्यक्ष पंकज कुमार मिश्रा ने कहा की एपीओ के खिलाफ लिखित रूप मे शिकायत खंड विकास अधिकारी, DC मनरेगा, CDO को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा दिया गया है यदि न्यायोचित कार्रवाई नहीं होती है तो ब्लॉक अमानीगंज एंव जनपद पदाधिकारियों के साथ बड़ा आंदोलन किया जायेगा। जिला संयोजक रामूनिषाद ने कहा यदि पाँच सूत्री माँग पत्र पर कार्रवाई नहीं होगी तो संगठन एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा उत्तर प्रदेश ग्राम रोज़गार सेवक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अमरदीप गौड़ की अगुवाई में मुख्य विकास अधिकारी ऋषराज एवं उपायुक्त श्रम रोज़गार (मनरेगा) सविता सिंह से मिलकर पाँच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। सक्षम अधिकारियों ने जल्द ही निस्तारण करने के लिए आश्वासन दिया अब देखना यह है कि रोजगार सेवकों को मानदेय मिलता है या फिर इसी तरह चलता रहेगा बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष / जिला संयोजक रामू निषाद, जिला महामंत्री सोनू आजाद, जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी मीडिया प्रभारी महेश चतुर्वेदी, ब्लाक अध्यक्ष मया बीरेन्द्र कुमार, अमानीगंज ब्लॉक अध्यक्ष पंकज मिश्रा हरिग्टनगंज ब्लॉक अध्यक्ष राममूरत, राजकुमार, मनशा देवी, कालिका, दिलदार अली, पवन, देवीदीन, सारीका सिंह, पन्नालाल, नंदकुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *