सर्वश्रेष्ठ के लक्ष्य को प्राप्त करने में मानक सदैव सहयोगी रहे हैं

Getting your Trinity Audio player ready...

सर्वश्रेष्ठ के लक्ष्य को प्राप्त करने में मानक सदैव सहयोगी रहे हैं

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। मानकों के प्रति संवेदनशील एवं जागरूक उपभोक्ता किसी भी राष्ट्र के समुचित विकास की नींव है एवं आज भूमण्डलीकरण के इस दौर में मानको के महत्व को सम्पूर्ण विश्व में समझा गया है। मानकों का पालन तो हम सभी आने अनजाने हर वक्त करते रहते हैं किंतु आज आवश्यकता इस बात की है कि हम उनके तकनीकी महत्व एवं उपयोग के प्रति अधिक जागरुक एवं संवेदनशील हों। ये विचार सुधीर बिश्नोई, वैज्ञानिक एफ एवं प्रमुख, भारतीय मानक ब्यूरो, लखनऊ ने “विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस” जो कि प्रत्येक वर्ष 15 मार्च को मनाया जाता है, के अवसर पर होटल सावी याण्ड, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित संगोष्ठी में व्यक्त किए। प्रतिस्पर्धा के दौर में मानको के प्रति जागरूक उपभोक्ता ही एक सशक्त समाज का निर्माण कर सकता है। सर्वश्रेष्ठ के लक्ष्य को प्राप्त करने में मानक सदैव सहयोगी रहे हैं। ये विचार मुख्य अतिथि राजेश मेहतानी, वरिष्ठ निदेशक, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने व्यक्त किए। इस अवसर पर आई एस 6721: 2023 जो कि सेण्डल एवं स्लिपर्स के बारे में है मानक मंथन का संचालन श्री प्रणय अभय जैन, वैज्ञानिक बी द्वारा किया गया। जिसमें सम्बन्धित उ‌द्योगो के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। भारत सरकार समय समय पर गुणवत्ता नियंत्रण कानून के अन्तर्गत उत्पाद प्रमाणन योजना में नये मानकों को लागू करती है इसी कड़ी में चन्द्रकेश सिंह, वैज्ञानिक डी एवं संयुक्त निदेशक, लखनऊ शाखा कार्यालय ने स्वास्थ एवं सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण कुछ अन्य उत्पाद जैसे सीमेंट बैग, पुलिस फोर्स/सिविल डिफेंस/पर्सनल प्रोटेक्शन के लिए हैल्मेट एवं बाटल्ड वाटर डिस्पेंसर को अनिवार्य प्रमाणन योजना में सम्मिलित किये जाने के बारे में जानकारी दी। ब्यूरो द्वारा इस सप्ताह विभिन्न तकनीकी शिक्षण संस्थानों में यूथ टू यूथ कनैक्ट के माध्यम से युवाओं को गुण्वत्ला के लिए मानकों के महत्व के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है।

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए संचालित योजना मानक संवर्धन के क्षेत्र में सराहनीय भूमिका निभाने वाली संस्थाओं शारदा वैलफेयर सोसायटी एवं सिटीजन डेवलपमेंट इंस्ट्रीट्यूट को सम्मानित किया गया। एवं ग्रामपंचायत स्तर पर संवेदीकरण कार्यक्रमों में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए विभिन्न ग्राम प्रधानों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा युवाओं को अध्ययन काल से मानको के प्रति जागरुक बनाने के लिए प्रदेश के विभिन्न तकनीकी वि‌द्यालयों में स्टैण्डर्डस क्लबों की स्थापना की गयी है। इस अवसर पर राजकीय महिला पालीटैक्निक, लखनऊ के स्टैण्डर्डस क्लब के सदस्यों द्वारा हालमार्किंग योजना के बारे में एवं राजकीय पालीटैक्निक लखनऊ के स्टैण्डर्डस क्लब के सदस्यों ने हैल्मेट के उपयोग पर नुक्कड़ नाटिका का मंचन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *