सेठ एम०आर०जयपुरिया स्कूल,गोयल कैम्पस के सभागार में “यू०के० जी० के युवा विद्वानों का प्री-ग्रेजुएशन समारोह

Getting your Trinity Audio player ready...

सेठ एम०आर०जयपुरिया स्कूल,गोयल कैम्पस के सभागार में “यू०के० जी० के युवा विद्वानों का प्री-ग्रेजुएशन समारोह”

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सेठ एम० आर० जयपुरिया स्कूल के सभागार में “ज्वायफुल एडोब”सोच का पालन करने वाले छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट्स चेयरमैन महेश गोयल,प्रधानाचार्या डॉ० रीना पाठक,उप प्रधानाचार्य (सीनियर वर्ग) सुशांत श्रीवास्तव,उप प्रधानाचार्या (जूनियर वर्ग ) शिल्पी जैन तथा मुख्य अतिथिगण श्रद्धा ठाकुर, सबा आज़ाद,महाप्रबंधक आर. बी. आई,लखनऊ के करकमलों द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया।, इस अवसर ग्लोबल क्लासरूम प्राइवेट लिमिटेड के प्रशिक्षकों और अभिभावकों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन दो पालियों में किया गया। प्रथम पाली में नर्सरी बी के छात्रों ने स्वागत गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।इसी श्रृंखला में नर्सरी बी के छात्रों ने संस्कृत में श्लोक वाचन किया नन्हे मुन्ने छात्रों के वाचन कौशल से सभागार में उपस्थित सभी आगंतुक भावविभोर हो गए। छात्रों ने कृष्ण, यशोदा ,राम जी का किरदार निभाते हुए अद्भुत झाँकी प्रस्तुत की। कृष्ण जी ने सभी आंगुतकों के साथ फूलों की होली खेलकर उन्हें उपहार स्वरूप बांसुरी प्रदान की।कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में नर्सरी ए के छात्रों ने बार्बी डांस की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम में विभिन्नता में एकता को प्रदर्शित करते हुए छात्रों कई प्रदेशों की पोशाकें पहनकर नृत्य किया।कार्यक्रम की दूसरी पाली का आरंभ दोपहर 12 बजे से हुआ।जिसमें एल० के०जी० के छात्रों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का स्वागत किया। तत्पश्चात् कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथियों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना उन्हें आर्शीवचन दिए। चेयरमैन महेश अग्रवाल और विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की । उप प्रधानाचार्य सुशांत श्रीवास्तव और उप प्रधानाचार्या शिल्पी जैन ने सभी अभिभावकों और अतिथियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *