Getting your Trinity Audio player ready...
|
21 मार्च को राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से भेंट करेगा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का प्रतिनिधिमंडल
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। मेजर बीरेंद्र सिंह तोमर अध्यक्ष अवध प्रांत अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने बताया कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारियों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य दिव्य मंदिर में सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिकों के लिए विशेष दर्शन व्यवस्था के लिए राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष /महासचिव को एक पत्र लिखा। मीडिया सलाहकार शरद शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाली 21 मार्च को महासचिव चंपत राय से मुलाकात करवाकर इस विषय को बखूबी विस्तार दिया जाएगा और यह सैनिकों की मर्यादा और सैनिक के स्वाभिमान से जुड़ा हुआ विषय है। इसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।