क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी व थाना आशियाना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ई-रिक्शा की बैट्री चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी व थाना आशियाना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ई-रिक्शा की बैट्री चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि थाना आशियाना द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 इन्दु कुमार तिवारी के द्वारा 03 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

वादी मुकदमा द्वारा दिये गये प्रा०पत्र (प्रकरण ई-रिक्शा की बैट्री चोरी किये जाने के सम्बन्ध में) के आधार पर थाना आशियाना लखनऊ पर मु0अ0सं0 15/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत होकर मुकदमा उपरोक्त की विवेचना उ0नि0 इन्दु कुमार तिवारी द्वारा की जा रही है। दौरान विवेचना मुकदमा उपरोक्त में अज्ञात की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। आज दिनांक 18.03.2024 को उ0नि0 इन्दु कुमार तिवारी मय उ0नि0 अभय नारायण पाण्डेय मय हमराह पालीगान 80 व 83 के प्रकाश में आये अभियुक्तगणों 1. विपिन कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम बेलगढ़ा थाना मलीहाबाद जनपद लखनऊ उम्र 21 2. मनोज यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी ग्राम घनश्यामपुर थाना काकोरी जनपद लखनऊ उम्र 23 वर्ष तथा 3. निषार पुत्र कल्लू निवाजी बाजनगर थाना दुबग्गा जनपद लखनऊ की गिरफ्तारी कर चोरी का माल 07 अदद मोटरसाइकिल, 13 अदद चोरी की ई-रिक्शा बैटरी, 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर नाजायज व 01 अदद कारतूस 315 बोर, 01 अदद चाकू नाजायज की बरामदगी करते हुये समय करीब 11.04 बजे दिनांक 18.03.2024 को हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

1. विपिन कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम बेलगढ़ा थाना मलीहाबाद जनपद लखनऊ उम्र 21 वर्ष

2. मनोज यादव पुत्र रामचन्द्र यादव निवासी ग्राम घनश्यामपुर थाना काकोरी जनपद लखनऊ उम्र 23 वर्ष

3. निषार पुत्र कल्लू निवाजी बाजनगर थाना दुबग्गा जनपद लखनऊ उम्र 35 वर्ष

पंजीकृत अभियोग का विवरण-

1. मु0अ0सं0 15/2024 धारा 379/411 भादवि थाना आशियाना, लखनऊ।

2. मु0अ0सं0 93/2024 धारा 411/413/420/467/468/471 भादवि थाना आशियाना, लखनऊ।

3. मु0अ0सं0 94/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना आशियाना, लखनऊ।

4. मु0अ0सं0 95/2024 धारा 4/25 भादवि थाना आशियाना, लखनऊ।

5. मु0अ0सं0 76/2024 धारा 379 भादवि थाना मलिहाबाद, लखनऊ।

6. मु0अ0सं0 94/2024 धारा 379 भादवि थाना वजीरगंज, लखनऊ।

7. मु0अ0सं0 72/2024 धारा 379 भादवि थाना हजरतगंज, लखनऊ ।

8. मु0अ0सं0 251/2023 धारा 379 भादवि थाना सिंधौली, सीतापुर।बरामदगी का विवरण-

> मोटरसाइकिल इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर चेक करने पर क्रमशः HAIIEVMHH34206 व MBLHAW112MHH49063

> मोटरसाइकिल स्पेलेण्डर प्लस जिसकी नम्बर प्लेट पर UP32FX4971 रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित है तथा चेसिस नम्बर MBLHAR083HHJ50711 व इंजन नम्बर HA 10AGHHJF3881

> मोटरसाइकिल यामहा आरवन 5 जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर UP32KU6130 व चेसिस नम्बर

MEIRG0628G0022615 तथा इंजन नम्बर G3C7E0083192

> मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट जिसका रजिस्ट्रेशन UP46K6516 तथा इंजन नम्बर PF5FJ1115349 व चेसिस नम्बर MD625PF55K3D31935

> मोटरसाइकिल स्पेपेण्डर प्लस जिसका रजिस्ट्रेशसन नम्बर UP32JR0532 इंजन नम्बर HA10AGJHA46096 व चेसिस नम्बर MBLHAR083JHA76280

> मोटरसाइकिल पल्सर जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर UP32KU6130 इंजन नम्बर DJZCEH73500 व चेसिस नम्बर

MD2A12DZ2ECH56163

> स्कूटी जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर UP32BV0937, इंजन नम्बर 0G3F62158456 व चेसिस नम्बर MD626BG3362F59165

EXIDE ERIDE की दो बैटरियों

A बरामद ई-रिक्शा बैटरी का विवरण इस प्रकार है-SF SONIC जिसका नम्बर AF59B013447, DAY NIGHT SOLAR बिना नम्बर की. VENUS जिसका नम्बर FA0220030013EH12M,GAMA जिसका नम्बर ER180002205,TATA BP SOLAR जिसका नम्बर 05121964, LUMITAK SOLAR, LUMINUS SOLAR जिसका नम्बर B1E8039670 है, CENTRIA RICKSHAW जिसका नम्बर GE3BAAUED04279C5, LIVE POWER SOLAR जिसका नम्बर 1B2110932,ANTEX SOLAR,ECOTAG POLAR जिसका नम्बर H120

A 01 अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 01 अदद कारतूस 315 बोर

A 01 अदद चाकू अवैध

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल में
इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह, उप निरीक्षक इन्दु कुमार तिवारी,उप निरीक्षक अभय नारायण पाण्डेय, हेड कांस्टेबल संदीप शर्मा,हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र तिवारी, कांस्टेबल अभिषेक पटेल,कांस्टेबल अजय दिवाकर, कांस्टेबल अजीत कुमार थाना आशियाना, लखनऊ

डीसीपी पूर्वी क्राइम टीम के
उप निरीक्षक प्रशान्त वर्मा, उप निरीक्षक सतीश कुमार,हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल परशुराम राय, कांस्टेबल हरि किशोर,कांस्टेबल अजय तेवतिया कांस्टेबल हितेश कुमार, कांस्टेबल राहुल पाण्डेय,कांस्टेबल सचिन तोमर सर्विलांस टीम पूर्वी जोन, लखनऊ शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *