Getting your Trinity Audio player ready...
|
प्रधान ने अपनी भूमि ग्रामीणों को किया समर्पित आवागमन बहाल ,ग्रामीणों हर्ष
—–
मेहनगर ( आजमगढ़ )आज के इस युग में जहां लोग अपने सुई की नोक के बराबर जमीन नहीं जाने देते हैं , वही जनप्रतिनिधि होने के नाते दूसरों की जमीन भी हड़पने के किस्से सामने आते हैं ,वही एक ग्राम प्रधान पति द्वारा पूर्व के चुनाव किए गए दावे पर खरा उतरते हुए तीन मीटर चौड़ी दुकान को धराशायी कर 75 घरों में 300 मतदाताओं के जाने ने के लिए दुकान को जेसीबी मशीन के सहयोग से धराशायी कर आवागमन के लिए अपना जमींदोज कर एक नजर कायम की है ,
विकास खंड मेंहनगर की ग्राम पंचायत गंजोर के ग्राम प्रधान सविता गौतम के पति अमरजीत कुमार गौतम ने ग्रामीणों के आवागमन के लिए अपनई शटर सुदा पक्के दुकान को धराशायी कर दिया , ग्राम प्रधान के इस कार्य से लोग भूरि – भूरि प्रशंसा कर रहे हैं । उक्त पुरवे में जाने के लिए सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया हैं ।इस बाबत ग्राम प्रधान पति से पूछे जाने पर बताया कि हमारे पिताजी वर्षो पूर्व पूर्व एक दुकान का निर्माण कार्य करवाया था , मकान के पीछे 75 घरों के करीब 300 मतदाता मुख्य मार्ग पर आने जाने में असमर्थ थे ,लोगों का आवागमन बाधित था प्रधान चुने जाने के बाद लोगों ने कहा कि हम लोग आखिर कैसे जाएं मेरे मन मेंआया धराशायी करा दिया ,इस बाबत पूछे जाने पर फिर आगे चुनाव लड़ेंगे के प्रश्न पर कहा कि जनता तय करेगी तो चुनाव अगली बार लडूंगा ।