Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। पिछले हफ्ते से लगातार प्रतिदिन साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। कोरोना मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से दहशत का माहौल है। देश की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई। देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं। वहीं श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है। कई राज्यों में टीकाकरण अभियान पर वैक्सीन की कमी से ग्रहण लगता नजर आ रहा है।
कोरोना के चलते आईपीएल स्थगित
कोरोना वायरस के कहर का असर अब आईपीएल पर भी पड़ गया है। आईपीएल के कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस सत्र के बचे हुए सभी मैच रद्द कर दिए हैं। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी जानकारी दी।
IPL 2021: रिद्धिमान साहा हुए कोरोना पॉजिटिव
सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और मुंबई इंडियंस के बीच मंगलवार (4 मई) को दिल्ली में होने वाले आईपीएल 2021 के मुकाबले से पहले बुरी खबर आई है। सनराइजर्स हैदराबाद के विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद इस मुकाबले के स्थगित होने की संभावना बढ़ गए है।
बॉम्बे हाईकोर्ट में आईपीएल को दायर याचिका पर 6 मई को होगी सुनवाई
बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आईपीएल को रद्द करने का निर्देश देने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि आईपीएल खिलाड़ियों के लिए खर्च हो रहे संसाधनों का उपयोग कोविड मरीजों को बचाने के लिए किया जा सकता है। बॉम्बे हाईकोर्ट में इस याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी।
आज इन राज्यों में हुईं सबसे मौतें
देश में आज कोरोना वायरस से 3,449 लोगों की मौत हो गई। कोरोना वायरस से आज जिन 3,449 लोगों ने जान गंवाई है। उनमें से 567 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 448 की दिल्ली, 285 की उत्तर प्रदेश, 266 की छत्तीसगढ़, 239 की कर्नाटक, 155 की पंजाब और 154 लोगों की मौत राजस्थान में हुई। गुजरात और हरियाणा में 140-140 लोगों की मौत हुई, झारखंड में 129, उत्तराखंड में 128 और तमिलनाडु में 122 लोगों की मौत हुई।
देश में कल 17.34 लाख लोगों को लगी कोविड वैक्सीन
देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक 15,89,32,921 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें से 17,34,714 लोगों का टीकाकरण मंगलवार को हुआ।
बता दें कि 1 मई से कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। इसमें 18 साल से ऊपर के लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। हालांकि, अभी यह सभी राज्यों में शुरू नहीं हुआ है।
कोरोना को मात देने वालों की संख्या में वृद्धि
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 15 फरवरी के बाद से कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। राहत की बात ये है कि लगातार दूसरे दिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या तीन लाख से ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में 3,20,289 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं, जबकि इससे एक दिन पहले 3,00,732 ठीक हुए थे। इसके साथ ही देश में अब तक 1,66,13,292 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है। फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 34,47,133 पहुंच गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अमेरिका के बाद सबसे अधिक भारत में है।
देश: कोविड संक्रमितों का आंकड़ा दो करोड़ के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 3,57,229 नए कोरोना मरीज मिल हैं। इसके साथ ही देश ने एक और अनचाहा रिकॉर्ड बना लिया है। भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या दो करोड़ के पार पहुंच गई है। भारत अब दुनिया का दूसरा ऐसा देश है, जहां कोरोना के कुल मरीज दो करोड़ से ज्यादा हो गए हैं। संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है कि महज 137 दिन में मामले एक करोड़ से दो करोड़ के पार पहुंच गए। इससे पहले संक्रमितों की संख्या एक लाख से एक करोड़ तक पहुंचने में 360 दिन लगे थे। मतलब चार माह में कोरोना के मामले दो गुने हो गए।
योगी सरकार का फैसला: पत्रकारों को प्राथमिकता से लगे वैक्सीन
कोरोना महामारी के दौर में अपनी जान की परवाह किए बिना काम में जुटे पत्रकारों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है। योगी सरकार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पत्रकारों और उनके परिजनों को कोविड टीका प्राथमिकता के आधार पर लगाया जाए। योगी सरकार ने निर्देश दिए कि पत्रकारों के लिए अलग कोविड सेंटर बनाएं जाए। इसके अलावा अगर संभव हो, तो मीडिया दफ्तरों में टीम भेजकर वैक्सीन लगवाई जाए। पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं।
राहुल गांधी का आरोप, केंद्र की ढील से मर रहे लोग
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को संपूर्ण लॉकडाउन की मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र समाधान है। साथ ही राहुल गांध ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र की निष्क्रियता से निर्दोष लोग मर रहे हैं।