Getting your Trinity Audio player ready...
|
कैण्ट पुलिस ने 01 बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर 02 शातिर लुटेरे /स्नैचर्स किए गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। पुलिस के मुताबिक दिनांक 21.03.2024 को थाना कैन्ट पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 25/24 धारा 392 भा०द०वि० व बढोत्तरी धारा 411/413 भादवि से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण व 01 बाल अपचारी को गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के कब्जे से छीने हुए 05 अदद मोबाइल फोन 01 अदद मोटर साइकिल व 2100/- रु0 की बरामदगी की गयी। अपराध का संक्षिप्त विवरण:-आज दिनांक 21.03.2024 को उ0नि0 दीपक मय हमराह उ0नि0 सारुप खान, का० गिरेन्द्र सिंह व का० शैलेन्द्र कुमार के रवानाशुदा रफ्ता रपट रो० आम से बाद देखभाल क्षेत्र व क्षेत्र मे घटित घटनाओ से संबंधित माल मुल्जिमान की तलाश व रोकथाम जुर्म जरायम में निलमथा में मामूर थे कि गश्त करते हुए मरी माता तिराहे पुल के पास पहुंचे तो मुखबिर खास की सूचना मिली कि 02 लड़के मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहें है कि मुखबिर खास के बताये स्थान पर मरी माता मन्दिर के पीछे वाली जंगल की सड़क से लगभग 70 मीटर पहले पहुँचकर 02 नफर अभियुक्तगण 01. जतिन पुत्र शत्रुघ्न नि० घसियारी मण्डी थाना कैण्ट लखनऊ उम्र 19 वर्ष 02. मो0 शेखू पुत्र मो० इकलाक उम्र 21 वर्ष नि0 शारदा नगर निलमथा थाना कैण्ट लखनऊ को गिरफ्तार किया व 01 बाल अपचारी को अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण से छीने गये 05 अदद मोबाइल, घटना में प्रयुक्त 01 अदद R15 मोटरसाइकिल व 2100/- बरामद किये गये। उक्त अभियुक्तगण से बरामद सामान थाना कैण्ट पर पंजीकृत मु0अ0सं0 25/24 धारा 392 भादवि का होना पाया गया बरामदगी के आधार पर धारा 411/413 भादवि की बढोत्तरी की गयी। नियमानुसार मा० न्याया० के समक्ष पेश कर रिमाण्ड स्वीकृत कराया जा रहा है। गिरफ्तारी के समय मा० सर्वोच्च न्यायालय के व मानवाधिकारों का अक्षरशः पालन किया गया।