गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने पर्स/बैग लूटने वाले 03 शातिर लूटेरे किए गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने पर्स/बैग लूटने वाले 03 शातिर लूटेरे किए गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि थाना गोमतीनगर विस्तार पुलिस टीम द्वारा पर्स/बैग लूटने वाले 03 शातिर लूटेरे गिरफ्तार, जिनके कब्जे से लूट का सामान बरामद किया गया।
थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 33/2024 धारा 392 भादवि भादवि थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ का अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले शातिर लूटेरों को आज दिनांक 28.03.2024 को उपनिरीक्षक अजय कुमार शुक्ला मय हमराह उ0नि0 अभय कुमार सिंह, हे0का0 गुलाब, पालिगन के कर्मचारी का0 पंकज, का० राधेश्याम के द्वारा समय 12.00 बजे दिन बन्धा रोड़ ढाल के पास सेक्टर 4 गोमतीनगर लखनऊ से लूटेरों/अभियुक्तगण शिवम दुबे पुत्र गौरीशंकर दुबे निवासी ग्राम शाहपुर थाना कैंथी जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर हाल पता ककहारापुरवा थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष, करन यादव पुत्र राम ध्यान यादव नि० ग्राम मसौली थाना सलेमपुर जिला देवरिया हाल पता नियर पंचायत भवन सेक्टर 5 खरगापुर थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ उम्र 20 वर्ष, धीरज गुप्ता पुत्र ध्रुव गुप्ता नि० ग्राम रूठवापुर थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर हाल पता अवधपुरी खाद-2 नियर श्रीराम मैरज हाल खरगापुर थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ उम्र 20 वर्ष को सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर मय लूट के शत-प्रतिशत माल मोबाइल फोन एक अदद रीयलमी-11 8/256 फोन काला रंग, एक अदद नीले रंग की बैग, एक अदद शेकर पानी की बोतल बारंग नीला काला कलर, एक जोड़ा हैण्ड गलप्स अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद करके हिरासत पुलिस में लेकर दाखिल किया गया व मुकदमा उपरोक्त के घटना में प्रयुक्त / बरामद स्कूटी UP32DJ5615 उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 207 MV एक्ट में सीज किया गया। उक्त अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी करते हुए बाद विधिक कार्यवाही अभियुक्तगण उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश
किया जा रहा है।

घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने कहा कि
वादी मुकदमा गया प्रसाद पुत्र स्व० सुखराज निवासी बी 4/189 गोमतीनगर विस्तार सेक्टर 4 जनपद लखनऊ की लिखित प्रा०पत्र कि अज्ञात विपक्षीगण द्वारा वादी की पुत्री से जिम का बैग व उसमे रखे मोबाइल फोन (रियलमी, पानी की बोतल, दस्ताने, साइकिल की चाभी रखे थे. को छीन ले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 33/2024 धारा 392 भादवि बनाम तीन अज्ञात व्यक्तियों नाम पता अज्ञात पंजीकृत हुआ था। जिसमें बाद विवेचना से उपरोक्त अभियुक्तगण को इलेक्ट्रानिक सर्विलांस का प्रयोग कर मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लूटे गये बैग एवं मोबाइल आदि की बरामदगी की गयी तथा बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गये अभियुक्तों से पूछने पर बताया गया है कि साहब आज से करीब डेढ़ माह पूर्व हम तीनो ने मिलकर सेक्टर 4 में साइकिल से जा रही एक लड़की से इसी स्कूटी से बैंग छीने थे जिसमें यह मोबाइल मिला था तथा जो बैंग करन यादव के पास है यही उस लड़की का बैंग है तथा जो शेकर/पानी की बोलत धीरज के पास से मिली है वह उसी लड़की से लूटी हुयी बोतल है जो लूट की घटना में मिली है जिसका प्रयोग हम तीनो पानी लेकर चलने में करते है। अभियुक्तगण नशे के आदी है अपने शौक व शराब की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस प्रकार के अपराध कारित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *