पंच कुंडीय हवन एवं वेद पाटी पूजा के साथ नए सत्र की शुरुआत

Getting your Trinity Audio player ready...

*पंच कुंडीय हवन एवं वेद पाटी पूजा के साथ नए सत्र की शुरुआत*

*सेंट जोसेफ की रुचिखंड शाखा में विद्याआरंभ संस्कार के साथ नए सत्र की शुरुआत।*

*बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण कर रहा सेंट जोसेफ समूह*

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। रुचि खंड स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज का वातावरण आज सुबह सुगंधित पुष्पित एवं पल्लवित हो उठा। मौका था नन्हे मुन्ने बच्चे जिन्होंने पहली बार विद्यालय में प्रवेश लिया उनके स्वागत और विद्याआरंभ संस्कार के साथ हवन पूजन का। हवन पूजन श्री के. के. श्रीवास्तव एवं गायत्री परिवार के सहयोगियों द्वारा संपन्न कराया गया।

*बच्चों के माता-पिता ने विद्याआरंभ संस्कार और हवन पूजन के लिए विद्यालय को दिया धन्यवाद और कहा कि जिस विद्यालय में सत्र की शुरुआत संस्कारों के साथ हो रही है निसंदेह वहां से पढ़कर निकलने वाला बच्चा संस्कारवान, चरित्रवान एवं योग्य नागरिक अवश्य बनेगा।*

प्लेवे और नर्सरी की अध्यापिकाओं ने बच्चों को तिलक लगाया उनका हाथ पकड़ कर पहला अक्षर लिखवाया और उसके बाद उनके हाथों को रंगों में डुबोकर हाथ की उंगलियों की छाप कागज पर छोड़ी और यह क्षण बच्चों के जीवन में सदैव एक यादगार पल बनकर रहेगा। *अभिभावक भी अत्यधिक उत्साहित थे और इन पलों को अपने कमरे में कैद करने के लिए आतुर थे।*

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल निदेशक नम्रता अग्रवाल, पल्लवी उपाध्याय, चारु खरबंदा, लीना सिंह, दीपिका, प्रियांशी मुदित अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में अध्यापक, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *