Getting your Trinity Audio player ready...
|
एलन ग्लोबल ने एडुकेटर्स मीट में विदेशी पढ़ाई के भविष्य की राह दिखाई
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। एलन ग्लोबल, एक प्रमुख स्टडी अब्रॉड प्लेटफॉर्म, ने हिल्टॉन गार्डन इन् लखनऊ में “एडुकेटर्स मीट” की मेजबानी और संचालन किया। इस इवेंट में शिक्षा क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों, जिनमें स्कूल के मालिकों और मीडिया प्रतिनिधियों सहित, ने वैश्विक शिक्षा को आकार देने वाले उभरते हुए ट्रेंड्स पर गहराई से चर्चा की।
एडुकेटर्स मीट एक ज्ञानवर्धक वार्तालाप था, जिसमें तेजी से बदलते हुए वैश्विक शिक्षा परिदृश्य द्वारा पेश की गई चुनौतियों और अवसरों को डिसकस किया गया। उपस्थित लोगों ने गहन चर्चाओं, विशेषज्ञों की राय, और अमूल्य नेटवर्किंग अवसरों का अनुभव किया।
मीट का केंद्र थीम “इमर्जिंग ट्रेंड्स इन ग्लोबल एजुकेशन” था। दुनिया के बढ़ते जुड़ाव के साथ, उच्च शिक्षा का परिदृश्य लगातार बदल रहा है। एलन ग्लोबल ने उपस्थितों को शीर्ष रैंकिंग वाले अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में सफल दाखिले के लिए लेटेस्ट इनसाइट्स और स्ट्रेटेजीज से लैस करने का प्रयास किया।
इस कार्यक्रम की अगुवाई एलन ग्लोबल की ओर से अंकित चौधरी और साचिन श्रीवास्तव ने की, जिन्होंने प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय संस्थानों की जटिल प्रवेश प्रक्रियाओं को नेविगेट करने संबंधी अपने बहुमूल्य विचार साझा किए। उनके अनुभव और ग्लोबल एजुकेशन की गहरी समझ ने मीट में आए लोगों को नये ट्रेंड्स और बेहतर तरीकों को समझने में काफी मदद की।
एजुकेटर्स मीट में ईटीएस इंडिया के डायरेक्टर ऑफ़ पार्टनरशिप्स श्री सिद्धार्थ अय्यर भी मौजूद थे | उन्होंने विदेश में पढ़ाई करने के लिए भारतीय छात्रों के बढ़ते रुझान पर अपनी राय रखी | उन्होंने आंकड़ों के जरिए बताया कि कैसे भारतीय छात्रों का विदेश में पढ़ने का रुझान तेजी से बढ़ रहा है।
मीट में अलग-अलग विषयों को मिलाकर पढ़ाने वाले कोर्स की बढ़ती मांग, शिक्षा में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल और पढ़ाई के साथ-साथ एक्सट्राकरिकुलर एक्टिविटीज में भी अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों की बढ़ती डिमांड जैसे उभरते ट्रेंड्स पर भी चर्चा की गई | इसके अलावा दाखिला लेने की प्रक्रिया में बदलते ट्रेंड्स, स्टैंडराइज्ड टेस्ट्स की भूमिका, पर्सनल स्टेटमेंट और एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के महत्व पर भी बात हुई।
एलन ग्लोबल ये अच्छी तरह समझता है कि छात्रों की उच्च शिक्षा की आकांक्षाओं को आकार देने में स्कूलों की महत्वपूर्ण भूमिका है। | इसलिए एजुकेटर्स मीट में इसकी सहभागिता ने छात्रों को शीर्ष अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों की कठोर प्रवेश प्रक्रियाओं के लिए तैयार करने में स्कूलों और शिक्षकों को सशक्त करने के लिए इसके प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
एलन ग्लोबल की अद्वितीय विशेषज्ञता और व्यक्तिगत दृष्टिकोण का लाभ उठाकर, स्कूल अपने छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया की जटिलताओं से निपटने के लिए आत्मविश्वास और सफलता से व्यापक सहायता और मार्गदर्शन प्रदान कर सकते हैं। एजुकेटर्स मीट में स्कूलों ने एलन ग्लोबल के साथ मिलकर काम करने की संभावनाओं को भी तलाशा।
एलन ग्लोबल के सफलता का रिकॉर्ड काफी शानदार है | उनके कई छात्र एमआईटी, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड, इंपीरियल कॉलेज लंदन, यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया जैसी नामी यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई कर रहे हैं।संस्था की लगन और मेहनत की वजह से छात्रों को अब तक 180 करोड़ से ज्यादा की स्कॉलरशिप मिल चुकी है, कई छात्रों ने सैट में परफेक्ट स्कोर हासिल किया है और लगातार दुनिया के टॉप यूनिवर्सिटीज में दाखिला लिया है।
पर्सनलाइज्ड मेंटरशिप से लेकर टेस्ट की तैयारी और यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए एक्सपर्ट गाइडेंस तक, एलन ग्लोबल विदेश में पढ़ाई करने का सपना देखने वाले छात्रों को हर कदम पर पूरा सहयोग देता है।कंट्री काउंसलरों, शिक्षकों, पर्सनल मेंटर्स की टीम और सफलता के शानदार रिकॉर्ड के साथ एलन ग्लोबल छात्रों का हाथ थामकर उन्हें दुनिया के टॉप यूनिवर्सिटीज में पढ़ने का सपना पूरा करवाता है।
एलन ग्लोबल की व्यक्तिगत निर्देशन के प्रति प्रतिबद्धता को ईटीएस, टोएफल और जीआरई परीक्षाओं के निर्माता, के साथ अपनी सामरिक साझेदारी द्वारा और अधिक मजबूत किया जाता है। यह सहयोग सुनिश्चित करता है कि छात्रों को वैश्विक शिक्षा प्राप्त करने के लिए समग्र और प्रभावी मार्गदर्शन प्राप्त होता है।
एजुकेटर्स मीट एक महत्वपूर्ण आयोजन था, जिसने उपस्थितों को शिक्षा के भविष्य और इसके द्वारा पेश किए जा रहे अवसरों का एक झलक दिखाया। मिलकर काम करने और साझेदारी बनाने के जरिए एलन ग्लोबल शिक्षा कंसल्टेंसी के क्षेत्र को नया रूप देने और विदेशी पढ़ाई के भविष्य को संवारने के लिए तैयार है | ये मीट एक बड़ी सफलता रही जिसने नई पीढ़ी के वैश्विक छात्रों के सपनों को पूरा करने में सहयोग करने के लिए एक मजबूत सहयोग की नींव रखी है।साथ ही मीट में लखनऊ और आसपास के इलाकों के छात्रों के लिए एलन ग्लोबल ने अपने सभी कोर्स पर सीमित समय के लिए 10% तक की शुरुआती छूट की घोषणा भी की।