Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर थाना खेतासराय द्वारा सोशल मीडिया पर
भगवान श्रीराम के ऊपर अभद्र टिप्पणी को संज्ञान में लेकर की गई विधिक कार्यवाही :गिरफ्तार कर भेजा जेल
जौनपुर : बता दे कि डॉ मोहम्मद साजिद पुत्र मोहम्मद राशिद निवासी वार्ड न0- 9 गोला बाजार नगर पंचायत खेतासराय, थाना खेतासराय जौनपुर द्वारा अपने इस्टाग्राम एकाउंट से भगवान श्रीराम के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गयी थी, जिसको संज्ञान में लेकर थाना खेतासराय पर मु0अ0सं0- 74/24 धारा-153a, ipc व 67 it act बनाम डॉ मोहम्मद साजिद पंजीकृत कर दिनांक-09.04.2024 को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।