समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश व संविधान बचाना है तो मतदान अवश्य करें

Getting your Trinity Audio player ready...

संविधान बचाना है तो मतदान अवश्य करें: अखिलेश यादव

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश व संविधान बचाना है तो मतदान अवश्य करें। आगामी लोकसभा चुनाव देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसमें हर मतदाता का एक-एक वोट निर्णायक साबित होगा। इसलिए संविधान व देश को सुरक्षित रखने के लिए मतदान बेहद जरूरी है।
लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा जारी जनता का मांग पत्र हमारा अधिकार है। संपूर्ण समाज के अधिकार के लिए सपा वचनबद्ध है। एक सोच एक विचारधारा की पहल की जा रही है जिसमें पिछड़े दलित अल्पसंख्यक एवं आधी आबादी को बराबरी के मौके दिलाने के लिए जन आंदोलन किया जाएगा। समाज के सभी गरीब कमजोर वर्गों को साथ लेकर उनके विकास के लिए पार्टी कार्य करेगी। सपा अध्यक्ष ने कहा कि देश के हर नागरिक को संवैधानिक अधिकार प्राप्त है जिसमें संविधान बचाने लोकतंत्र की रक्षा मीडिया की आजादी लोकतांत्रिक संस्थाओं की स्वतंत्रता व स्वायत्तता तथा न्याय और समानता का अधिकार शामिल है।
श्री यादव ने कहा कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो 1 साल में जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी जिसके आधार पर अगले 5 साल में सबको न्याय एवं हिस्सेदारी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि अगले 1 साल तक अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के सभी सरकारी रिक्त पदों को भी उनकी पार्टी भर देगी। सपा अध्यक्ष ने अगले 5 साल में देश को भूख से मुक्त व गरीबी के पूर्ण उन्मूलन का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि सपा मनरेगा की मजदूरी बढ़ाकर ₹450 करेगी तथा कार्य के दिन 150 कर देगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा की तर्ज पर शहरी बेरोजगारों को भी रोजगार दिया जाएगा और युवाओं के लिए लैपटॉप वितरण योजना पूरे देश में लागू की जाएगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि अग्नि वीर नीति का सपा पूरी तरह विरोध करती है और यदि वह सत्ता में आई तो इसे समाप्त कर देगी। रेलवे समेत सार्वजनिक परिवहन में वरिष्ठ नागरिकों को 50 फ़ीसदी छूट देने की बात भी उन्होंने कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *