Getting your Trinity Audio player ready...
|
यश विद्यास्थली स्कूल का भव्य उदघाटन समारोह सम्पन्न हुआ
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। यश विद्यास्थली वर्तमान समय के उत्कृष्ट एवं आधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण हैं। इसमें मुख्यता ए आई तकनीक स्मॉर्ट बोर्ड , वातानुकूलिक कक्षाएँ , छोटे बच्चो के लिए अलग से सभी संसाधनों से पूर्णतह सुरक्षित गतिविधि कक्ष भी है। प्रबंधक मनोज त्रिपाठी बताया कि ये स्कूल पहला होगा जो ए आई तकनीक द्वारा पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा साथ ही गतिविधि आधारिक पाठ्यक्रम पर भी फोकस रहेगा एवं बच्चो की बहुमुखी प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे । इस अवसर पर प्रदेशभर के २०० से ज़्यादा स्कूलों के प्रबंधक उपस्थित थे। मुख्यत से एसकेडी से मनीष सिंह , एस जीएम इंटरनेशनल कानपुर से डॉक्टर अजीत अग्रवाल , पायनियर मांटेसरी स्कूल से वीरेंद्र सिंह , ब्राइट फ्यूचर कॉन्वेंट से प्रमिल चौधरी , समर वैली स्कूल से ईशान शर्मा, सिटी कॉन्वेंट स्कूल से अंकित उपाध्याय एवं अन्य प्रबंधकों ने उपस्थित होकर स्कूल की प्रगति के लिए शुभकामनाएँ दी।