यश विद्यास्थली स्कूल का भव्य उदघाटन समारोह सम्पन्न हुआ

Getting your Trinity Audio player ready...

यश विद्यास्थली स्कूल का भव्य उदघाटन समारोह सम्पन्न हुआ

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। यश विद्यास्थली वर्तमान समय के उत्कृष्ट एवं आधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण हैं। इसमें मुख्यता ए आई तकनीक स्मॉर्ट बोर्ड , वातानुकूलिक कक्षाएँ , छोटे बच्चो के लिए अलग से सभी संसाधनों से पूर्णतह सुरक्षित गतिविधि कक्ष भी है। प्रबंधक मनोज त्रिपाठी बताया कि ये स्कूल पहला होगा जो ए आई तकनीक द्वारा पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा साथ ही गतिविधि आधारिक पाठ्यक्रम पर भी फोकस रहेगा एवं बच्चो की बहुमुखी प्रतिभाओं को उजागर करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे । इस अवसर पर प्रदेशभर के २०० से ज़्यादा स्कूलों के प्रबंधक उपस्थित थे। मुख्यत से एसकेडी से मनीष सिंह , एस जीएम इंटरनेशनल कानपुर से डॉक्टर अजीत अग्रवाल , पायनियर मांटेसरी स्कूल से वीरेंद्र सिंह , ब्राइट फ्यूचर कॉन्वेंट से प्रमिल चौधरी , समर वैली स्कूल से ईशान शर्मा, सिटी कॉन्वेंट स्कूल से अंकित उपाध्याय एवं अन्य प्रबंधकों ने उपस्थित होकर स्कूल की प्रगति के लिए शुभकामनाएँ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *