Getting your Trinity Audio player ready...
|
यू पी बोर्ड प्रयागराज द्वारा शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए तिथिवार एकेडमिक कैलेण्डर जारी
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )।माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा माध्यमिक विद्यालयों के लिए शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए तिथिवार एकेडमिक कैलेण्डर जारी कर दिए गए हैं।
जे डी माध्यमिक कार्यालय के विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि यू पी बोर्ड प्रयागराज सचिव दिव्यकांत शुक्ल द्वारा प्रदेश में संचालित समस्त यू पी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में ये कैलेण्डर लागू होगा।
डॉ0दिनेश कुमार ने बताया इस बार के शैक्षिक कलेण्डर में प्रत्येक माह में पड़ने वाले प्रत्येक शनिवार को पाठ्यसहगामी क्रियाकलापों के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं, जिनमें छात्र छात्राओं के कैरियर कॉउंसिलिंग को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है,जिससे छात्र छात्राओं को अपने रुचि के अनुरूप आगामी लक्ष्य निर्धारण का बोध हो सके
सत्र का शुभारम्भ 1 अप्रैल से 2024 से बोर्ड परीक्षा के आयोजन माह फरवरी 2025 तक पूर्ण किया जाएगा।
जे डी माध्यमिक लखनऊ मण्डल डॉ0प्रदीप कुमार सिंह द्वारा भी लखनऊ मण्डल के समस्त जिला विद्यालय निरक्षकों को सचिव द्वारा जारी किए गए शैक्षिक कैलेण्डर 2024-25 का अपने अपने जनपदों के समस्त यू पी बोर्ड से मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कड़ाई से लागू करने के साथ साथ इसके लगातार पर्यवेक्षण व प्रभावी अनुश्रवण हेतु अग्रसारित कर दिया गया है।
डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि जारी शैक्षिक सत्र के प्रत्येक माह में शिक्षक अभिभावक बैठक को अनिवार्य रूप से आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया है, जिससे एक एक अभिभावक को सरकार द्वारा छात्र छात्रा के शैक्षिक उन्नयन के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी होने के साथ साथ अपने अपने पाल्यों की विद्यालय में दिए जाने वाली उपस्थिति से भी अवगत होने की जानकारी प्राप्त हो सके
डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेण्डर माध्यमिक विद्यालयों में नई शिक्षा नीति की उपयोगिताओं को भी परिलक्षित करेगा।