Getting your Trinity Audio player ready...
|
पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० द्वारा पुस्तक का विमोचन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० द्वारा पुलिस मुख्यालय, सिग्नेचर बिल्डिंग, गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ में सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिंह लौर द्वारा लिखित “मेरी पुलिस यात्रा” पुस्तक का विमोचन किया गया।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद के ग्राम गौरोला निवासी, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक सुरेन्द्र सिंह लौर वर्ष 1966 में बतौर उपनिरीक्षक के पद पर अपनी सेवाओं की शुरूआत कर 39 वर्षों तक उ०प्र० पुलिस सेवा में रहते हुये वर्ष 2004 में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस उपाधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुये। इनकी पहली तैनाती जनपद मेरठ के थाना दौराला में रही तथा पुलिस सेवा के दौरान जनपद देहरादून, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, शाहजहाँपुर, सीबीसीआईडी आगरा, जनपद इटावा, फतेहगढ़, कानपुरनगर, कानपुर देहात, सीबीसीआईडी मेरठ, जनपद सीतापुर, रायबरेली, लखनऊ, पीटीसी मुरादाबाद, जनपद रामपुर, बरेली, पीलीभीत, भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ, मेरठ, जेड०ओ० गाजियाबाद के विभिन्न थानों / इकाईयों में नियुक्त रहकर सेवायें दी। श्री लौर द्वारा अपनी पुस्तक “मेरी पुलिस यात्रा” में अपने सेवाकाल के अनुभवों का उल्लेख किया गया है।
श्री लौर उत्कृष्ट कार्यों के लिये हमेशा पुलिस विभाग में याद किये जाते है, जिन्हें राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना, अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिदेशक के जीएसओ एवं अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं आदि उपस्थित रहें।