आज की वैश्विक अर्थव्यवस्था ज्ञान तथा विज्ञान की आधारशिला पर केन्द्रित

Getting your Trinity Audio player ready...

आज की वैश्विक अर्थव्यवस्था ज्ञान तथा विज्ञान की आधारशिला पर केन्द्रित

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ0प्र0 द्वारा दिनांक 26 अप्रैल 2024 को विश्व बौद्धिक सम्पदा दिवस के रूप में मनाया गया। विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन द्वारा विश्व बौद्धिक सम्पदा दिवस का शुभारम्भ सन् 2000 में किया गया था। इस कार्यक्रम का प्रारम्भ WIPO (World Intellectual Property Organization) द्वारा बौद्धिक सम्पदा से सम्बन्धित जागरूकता उत्पन्न करने, रचनात्मकता, कलात्मकता तथा नवअन्वेषण को प्रोत्साहन दिये जाने हेतु आयोजित किया जाता है। आज की वैश्विक अर्थव्यवस्था ज्ञान तथा विज्ञान की आधारशिला पर केन्द्रित है तथा नवअन्वेषण से उत्पन्न होने वाली बौद्धिक सम्पदा का किसी भी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मुख्य योगदान है। इस वर्ष विश्व बौद्धिक सम्पदा दिवस की थीम है- IP and the SDGs: Building are common future with innovation and creativity.
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ0प्र0 द्वारा विश्व बौद्धिक सम्पदा दिवस पर बौद्धिक सम्पदा से सम्बन्धित संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा0 भारत राज सिंह पूर्व प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम आमंत्रित थे। इनके अतिरिक्त लखनऊ विश्वविद्यालय से डा0 अल्का मिश्रा प्रोफेसर डिपार्टमेन्ट आफ एस्ट्रोनामी भी आमंत्रित थीं। इस अवसर पर परिषद के आई0पी0आर0 डिवीजन की हेड डा0 पूजा यादव संयुक्त निदेशक द्वारा बौद्धिक सम्पदा संरक्षण के सिद्धान्तों के बारे में जानकारी दी तथा यह भी बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित एस0डी0जी0 गोल्स को प्राप्त करने में बौद्धिक सम्पदा का क्या योगदान हो सकता है।
परिषद के निदेशक डा0 डी0के0 श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि परिषद द्वारा चिन्हित नव अन्वेषकों में से 02 अन्वेषकों को राष्ट्रीय स्तर पर विश्व बौद्धिक सम्पदा दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर पेटेण्ट फाइलिंग में उत्तर प्रदेश का तीसरा स्थान है तथा Geographical Indications में दूसरा स्थान है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डा0 भारत राज सिंह पूर्व प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा भारत वर्ष में पेटेण्ट फाइलिंग में साल दर साल होने वाली वृद्धि एवं विदेशी पेटेण्ट फाइलिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा नवअन्वेषित हवा से चलने वाली बाइक के पेटेण्ट का भी प्रदर्शन किया गया।
श्री संदीप यादव द्वारा WIPO (World Intellectual Property Organization) तथा विश्व बौद्धिक सम्पदा दिवस के बारे में श्रोताओं को अवगत कराया।
श्री राधेलाल संयुक्त निदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ0प्र0 द्वारा कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *