थाना मलिहाबाद पुलिस टीम द्वारा प्रेम-प्रसंग में अपने पति की हत्या करने वाली अभियुक्ता (पत्नी) को उसके 02 पुरूष साथियों सहित मात्र 06 घंटे के अन्दर किया गया गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

थाना मलिहाबाद पुलिस टीम द्वारा प्रेम-प्रसंग में अपने पति की हत्या करने वाली अभियुक्ता (पत्नी) को उसके 02 पुरूष साथियों सहित मात्र 06 घंटे के अन्दर किया गया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। थाना मलिहाबाद पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा बलदेव पुत्र स्व० धना निवासी ग्राम कुशभरी थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ के लिखित तहरीर पर दिनांक 09.05.2024 को पंजीकृत मु0अ0सं0 128/24 धारा 302/506/34 भादवि व 3 (2) (V) व 3(1) (I) SC/ST ACT से सम्बन्धित नामित अभियुक्तगण 1. रेखा पत्नी प्रदीप (मृतक) 2. राजू पुत्र स्व० पूरन 3. सोनू पाल पुत्र महादेव पाल निवासीगण ग्राम कुशभरी थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया।

संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी पश्चिमी डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने कहा कि आज दिनांक 09.05.2024 को सुबह लगभग 4 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली की ग्राम कुशभरी में सोते वक्त एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है। इस सूचना पर मौके पर पहुंचकर देखा गया तो ज्ञात हुआ कि मृतक प्रदीप रैदास पुत्र बलदेव रैदास निवासी कुशभरी थाना मलिहाबाद उम्र करीब 35 वर्ष अपने कमरे मे खून से लतपत मृत अवस्था में पड़ा है। उसके गर्दन के पिछले हिस्से पर धारदार हथियार के निशान है। मृतक जिस कमरे मे सोया था, उसी कमरे मे उसकी पत्नी और तीन बच्चे भी सोये थे। मृतक के पिता व भाई से पूछताछ व जांच से यह तथ्य प्रकाश मे आया कि मृतक की पत्नी का गांव के ही सोनू पाल पुत्र महादेव व राजू रैदास पुत्र पूरन से प्रेम संबंध था। सोनू पाल व राजू रैदास का महिला के घर में अक्सर चोरी छिपे आना जाना व उठना बैठना था, चूकि मृतक के भाई व पिता सब अलग-अलग रहते है फिर भी उनके द्वारा महिला के इस कृत्य का ना सिर्फ मृतक के भाई व पिता बल्कि मृतक प्रदीप द्वारा भी विरोध किया जाता रहा। अब तक के जांच से महिला द्वारा सोनू व राजू के साथ मिलकर घटना कारित किया जाना परिलक्षित हो रहा है। कडाई से पूछताछ मे महिला द्वारा उक्त दोनो के साथ मिलकर अपने पति प्रदीप की हत्या किया जाना स्वीकार किया है। तथा दोनो अन्य आरोपियो राजू व सोनू को हिरासत मे लेकर कडाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि “हम लोगो का प्रदीप की पत्नी रेखा से करीब 05-06 महीने से प्रेम सम्बन्ध था और हम दोनो लोग प्रदीप के घर चोरी छिपे आते जाते थे। इस बात की मृतक व उसके पिता को जानकारी हो गयी थी तभी मृतक की पत्नी व हम लोगो ने योजना बनायी की प्रदीप की हत्या कर रास्ते से हटा दिया जाए जिससे हम लोगो का रेखा से मिलने में कोई बाधा न हो। और उसी योजना के तहत दिनांक 08/09.05.2024 की रात्रि में जब प्रदीप सो गया था उसी समय रेखा द्वारा हम दोनो को बुलाया गया राजू अपने साथ अपने घर से कुल्हाडी लेकर आया सोनू ने प्रदीप के पैर पकड़ लिये और राजू ने कुल्हाडी से प्रदीप की गर्दन पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी तथा रेखा मौके पर खडे होकर देखती रही की कही कोई व्यक्ति आ जा तो नही रहा है।” मृतक प्रदीप के शव का पंचायत नामा तैयार कर पीएम हेतु मोरचरी भेजा गया है। उक्त अभियोग की विवेचना सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद जनपद लखनऊ द्वारा संपादित की जा रही है। तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *