Getting your Trinity Audio player ready...
|
वरिष्ठ समाजसेवी अखंड प्रताप सिंह
निर्दलीय प्रत्याशी
35- लखनऊ लोकसभा क्षेत्र को मिला चुनाव चिन्ह ‘ सिलाई की मशीन ‘
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। वरिष्ठ समाजसेवी अखंड प्रताप सिंह
निर्दलीय प्रत्याशी
35- लखनऊ लोकसभा क्षेत्र ने मित्रों को लिखे पत्र में कहा है कि नमस्कार!
जैसा आपको विदित है कि मैं एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप 35- लखनऊ संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में हूं. यह साहसिक निर्णय मैं इसलिए ही ले पाया कि मुझे आप जैसे शुभचिंतक का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त है. आप यह भी जानते हैं कि मैं इतना बड़ा चुनाव बिना किसी संसाधन के ही लड़ रहा हूं.
इसलिए आपसे ये विनम्र अनुरोध है कि आप ऐसे समझें कि मैं नहीं आप ही चुनाव लड़ रहे हैं और अपने जानने वालों को “सिलाई की मशीन” बटन पर अपना वोट देने के लिए कन्विंस करें.
मुझे पूरा यकीन है कि यदि ऐसा मेरे सभी जानने वालों ने किया और ऐसा ही करने के लिए अपने जानने वालों को प्रेरित किया तो हम ये चुनाव जीत लेंगे, और सांसद मैं नहीं बल्कि आप चुने जायेंगे.
मुझे पूरा विश्वास है आप ऐसा अवश्य करेंगे और अपना प्यार और समर्थन हमें ही देंगे.