आर० आर० ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स में प्रज्ञान – 2024 का सफल आयोजन

Getting your Trinity Audio player ready...

आर० आर० ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स में प्रज्ञान – 2024 का सफल आयोजन

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। बख्शी का तालाब स्थित आर० आर० ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स, लखनऊ में चल रहे वार्षिकोत्सव प्रज्ञान् -2024 का समापन रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौशल किशोर सांसद, मोहनलालगंज , केंद्रीय राज्यमंत्री, भारत सरकार एवं विशिष्ट अतिथि राजेश्वर सिंह विधायक, सरोजनी नगर, लखनऊ तथा योगेश शुक्ला विधायक, बी०के०टी०, लखनऊ थे। मुख्य अतिथि ने छात्र / छात्राओं को सकारात्मक दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
संस्थान की तरफ से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर बी0टेक0 में कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष की छात्रा मुस्कान गुप्ता (91%) अंक तथा पॉलिटेक्निक (डिप्लोमा) में कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के छात्र हर्ष अग्निहोत्री (84.33%) अंक प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि राजेश्वर सिंह ने मोमेन्टो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया तथा इसके साथ-साथ ब्रांच टॉप करने वाले विद्यार्थियों व उनके माता-पिता को भी मोमेन्टो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। विसिष्ट अतिथि सरोजिनीनगर क्षेत्र के विधायक राजेश्वर सिंह ने संस्थान के पांच मेधावी छात्रों को अपनी तरफ से टैबलेट देकर पुरुस्कृत भी किया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन अनिल कुमार अग्रवाल, सचिव चित्रांशु अग्रवाल, निदेशक प्रोफेसर (डॉ०) सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, डीन एकेडमिक दुर्गेश वर्मा, डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर विकास सिंह, डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट आरती जायसवाल, चीफ प्रॉक्टर श्री विजय बहादुर सिंह, प्रथम वर्ष के विभागाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला तथा उपप्रधानाचार्य शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी के साथ-साथ समस्त संकाय व स्टॉफ सदस्य भी मौजूद रहें।
कार्यक्रम के विजेताओं को संस्थान के चेयरमैन अनिल कुमार अग्रवाल ने मोमेन्टो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा छात्र-छात्राओं को इस तरह के कार्यक्रम में लगातार सहभागिता करने के लिये प्रेरित किया तथा यह भी घोषणा की कि संस्थान में बच्चों के चतुर्मुखी विकास के लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजन होते रहेंगे। इस अवसर पर मिस्टर प्रज्ञान व मिस प्रज्ञान, एकल नृत्य (सोलो डान्स) समूह नृत्य ( ग्रुप डान्स), एकल गान, समूह गान का आयोजन किया गया। प्रज्ञान् 2024 में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रोफेसर (डॉ०) सूर्य प्रकाश त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को सहभागिता करने के लिये धन्यवाद दिया तथा उन्होने यह भी कहा कि किसी भी संस्थान में पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होना भी आवश्यक है। कार्यक्रम के अन्त में संस्थान के डीन एकैडमिक श्री दुर्गेश वर्मा ने उपस्थित जनसमूह, छात्र-छात्राओं शिक्षकों तथा मीडिया से पधारे सम्मानित पत्रकार बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *