Getting your Trinity Audio player ready...
|
रग्बी खिलाड़ियों ने किया वृक्षारोपण
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
हरिद्वार। तहसील रुड़की में सोनालीपुल पर स्थित रग्बी ग्राउंड पर आहार फाउंडेशन द्वारा रग्बी खिलाड़ियों के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम आयुष्य सैनी रग्बी उत्तराखंड कोषाध्यक्ष, आकाश तथा सानू के निर्देशन में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर शिवम, संजू, रोहित, सोनू, शिखा, निधि, रितु, सलोनी, खुशबू, तनु, आलोक द्विवेदी, राधिका, शिव , दीपक आज खिलाड़ियों ने सहयोग दिया।
अंत में आहार फाउंडेशन के निदेशक सुरभि चंदना, मन्नू भटनागर, समद तथा मोनी ने रग्बी खिलाड़ी का आभार प्रकट किया।