Getting your Trinity Audio player ready...
|
मदर्स डे के उपलक्ष्य में कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्र/छात्राओं की माताओं का सम्मान किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। बीएलएस इंटर कालेज में मदर्स डे के उपलक्ष्य में कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्र/छात्राओं की माताओं का सम्मान किया गया। विद्यालय के निर्देशक संदीप साहू ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों की माताओं ने कुकिंग, सिंगिंग, डांसिंग, मेहंदी एवं सलाद डेकोरेशन प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें विद्यालय के प्रबंधक गंगा प्रसाद साहू द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इतना ही नहीं कक्षा 10वीं की छात्रा अंजलि मौर्य और कक्षा 12वीं की छात्रा प्रियंका, मानसी गुप्ता की माताओं को फलों से तौल कर सम्मान दिया गया। कार्यक्रम के दौरान 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया।