Getting your Trinity Audio player ready...
|
ठगी करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। थाना विभूतिखण्ड पुलिस टीम द्वारा आम जनता को झांसा देकर फर्जी वीजा व अन्य कूटरचित प्रपत्र तैयार कर नौकरी हेतु विदेश भेजने के नाम पर पैसे की ठगी करने वाले 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार,
थाना विभूतिखण्ड पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त विवेक मिश्रा उर्फ नीलेश चौहान उर्फ विनोद शुक्ला पुत्र राजेन्द्र कुमार मिश्रा निवासी वार्ड नं0 16, बैक साइड सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल सब्जी मंडी गौरीगंज, कटेरालाल गंज, अमेठी उ0प्र0, उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्त के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि दिनांक 11.05.2024 को वादी मुकदमा अरुण चौधरी द्वारा विवेक कुमार मिश्रा आदि 02 नफर अभियुक्तों के विरुद्ध कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर कुवैत में नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लेना तथा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने इत्यादि आरोप अंकित करते हुए थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ पर मु0अ0सं0 0171/2024 धारा 406/420/467/468/471/506 भादवि पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना वर्तमान में उ.नि. शान्तनु बालियान द्वारा की जा रही है। विवेचना के क्रम में अथक प्रयासों से 01 नफर वांछित अभियुक्त विवेक मिश्रा उर्फ नीलेश चौहान उर्फ विनोद शुक्ला उपरोक्त को D-90 अवंता टावर विभूतिखंड़ थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड से दिनांक 12.05.2024 को समय 10.30 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियोग से सम्बन्धित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।