पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम जनपद के कई थानों द्वारा 12 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम जनपद के कई थानों द्वारा 12 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
जौनपुर क्राइम ब्यूरो चीफ
1.*थाना शाहगंज पुलिस टीम* द्वारा मा0 न्यायालय स्पेशल मजिस्ट्रेट -प्रथम जौनपुर से प्राप्त मु0न0 544/2016 स्टेट बनाम आनारा आदि धारा 323,504 भादवि के क्रम में आज दिनांक 12.05.2024 को मय 04 नफर वारंटीगण1. रघुनंदन पुत्र राम कुबेर 2. राजेंद्र पुत्र रघुनंदन निवासी ग्राम हुसेनाबाद थाना शाहगंज जनपद जौनपुर व मा0 न्यायालय एसीजेएम -5 जौनपुर से प्राप्त मु0न0 1634/2020 स्टेट बनाम मालिक आदि धारा 323,504 भादवि के क्रम में 1. पंचम पुत्र दुधई 2.जालिम पुत्र दुधई निवासी ग्राम लतीफपुर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को उनके घर से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है।
2. *थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर पुलिस* टीम द्वारा जरिये मुखबिर खास की सूचना पर माननीय न्यायालय द्वारा जारी मु0न0 1425/22 धारा 323/504/506 भादवि अभियुक्त प्रेमचन्द पुत्र झरिहर निवासी ग्राम नीभापुर थाना मु0बादशाहपुर जौनपुर को आज दिनांक 12.05.2024 को अभियुक्त उपरोक्त के घर पर दविश देकर गिरफ्तार कर थाना हाजा लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
3. *थाना कोतवाली पुलिस* द्वारा मा0 न्यायालय सीजेएम महोदय द्वारा जारी मु0 नं0 203/20 धारा 323/504/506/325/427 भादवि के वारण्टी बाबूलाल पुत्र बांकेलाल नि0 कटघरा थाना कोतवाली जौनपुर ता0पे0 20.05.2024 को आज दिनांक 12.05.2024 को घर से गिरफ्तार किया गया है ।तथा दूसरा वारण्टी मा0 न्या0 सीजेएम महोदय के यहाँ से जारी वारण्ट मु0 नं0 873/20 धारा 323/504/506 भादवि के वारण्टी अरविन्द कुमार विश्वकर्मा पुत्र झुलई नि0सुख्कीपुर थाना कोतवाली जौनपुर को गिरफ्तार किया गया है ।
4. *थाना केराकत पुलिस* द्वारा आज दिनांक 12.05.2024 को मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 तृतीय जौनपुर के मु0नं0- 1736/15 धारा 147/352/336/427/504/506 भादवि में गिरधारी पुत्र रामधनी मे निर्गत वारण्ट के वारन्टी गिरधारी पुत्र रामधनी निवासी कनुवानी थाना केराकत जनपद जौनपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर चालान सम्बन्धित माननीय न्यायालय जौनपुर किया गया ।
5. *थाना नेवढ़िया पुलिस* द्वारा 1- बुझारत पुत्र कतवारू उम्र करीब 45 वर्ष 2-चन्दर पुत्र कतवारू निवासीगण इटियावीर थाना नेवढ़िया जौनपुर वारण्ट मु0 नं0 348/24 धारा 323/504 भादवि थाना नेवढ़िया जौनपुर जारी द्वारा न्यायालय SP(JM) तृतीय जौनपुर तारीख पेशी 6.06.24 व 3-दिनेश पटेल पुत्र रामशिरोमणि ग्राम मधुपुर थाना नेवढ़िया जौनपुर उम्र करीब 42 वर्ष वारण्ट मु0 नं0 99/23 धारा 323/504 भादवि थाना नेवढ़िया जौनपुर जारी द्वारा न्यायालय SPL(JM) द्वितीय जौनपुर तारीख पेशी 18.05.24 को घर से गिरफ्तारकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।
6. *थाना बरसठी पुलिस* द्वारा माननीय न्यायालय ASJ/FTC प्रथम जौनपुर द्वारा जारी एनबीडब्लू सम्बन्धित एस0टी0 -206/2019 स्टेट जयप्रकाश अ.स. 253/17 धारा 302,498 बी भादवि ¾ डी0पी0एक्ट –थाना – बरसठी जनपद- जौनपुर में आज दिनांक 12.05.2024 को वारण्टी राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व.रामदुलार सिंह निवासी ग्राम बबुरीगांव थाना बरसठी जौनपुर को घर से गिरफ्तार कर चालान सम्बन्धित माननीय न्यायालय जौनपुर किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *