*गोरखपुर में कोरोना का कहर: आठ संक्रमितों की मौत, 685 नए मरीज मिले

Getting your Trinity Audio player ready...

गोरखपुर डी के यू हिंदी दैनिक अक्षय विश्वकर्मा :
गोरखपुर में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शनिवार को आठ लोगों की मौत हुई। इनमें पांच लोग गोरखपुर के रहने वाले हैं। जबकि दो कुशीनगर और एक लखनऊ के निवासी हैं। हालांकि विभाग ने पुराने पांच मौतों को ही पोर्टल पर अपलोड किया है। इसकी वजह से कुल मौतों की संख्या 564 हो गई है। जबकि शनिवार को 685 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में संक्रमितों की संख्या 53932 हो गई है। 564 की मौत हो चुकी है। 46220 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 7453 से घटकर 7148 पहुंच गया है। वहीं, मृतकों में गुलहरिया की एक महिला, तिवारीपुर का एक व्यक्ति, बेलघाट की एक महिला, पादरी बाजार की 58 साल की महिला, फुलवरिया की 55 वर्षीय महिला शामिल हैं।इसके अलावा लखनऊ के इंदिरा नगर की 58 वर्षीय व्यक्ति और कुशीनगर के दो व्यक्तियों की मौत भी बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में हुई है। सीएमओ ने अपील की है कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। कोविड के लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *