COVID-19 Cases in UP : उत्तर प्रदेश में नए कोरोना संक्रमितों में कमी, बढ़ती जा रही मृतकों की संख्या

Getting your Trinity Audio player ready...

गोरखपुर गोला ब्यूरो

 

गोरखपुर |  यूपी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन में भले ही उत्तर प्रदेश में अब रिकवरी रेट बढ़ रहा है, लेकिन मृतकों की संख्या लगातार बढ़ ही रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 10,682 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही 24 घंटे में 311 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब तक 17546 लोगों को कोरोना का कहर अपना शिकार बना चुका है।

कोरोना वायरस की सेकेंड स्ट्रेन की संक्रमण दर कम होने के साथ ही प्रदेश में रिकवरी रेट बढऩे से थोड़ी सी राहत है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणयुक्त लोगों की पहचान के लिए तेजी से चलाए जा रहे ट्रेसिंग और टेस्टिंग अभियान का असर दिख रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *