Getting your Trinity Audio player ready...
|
गुरुद्वारा नाका हिंडोला में सुखमणि साहिब के पाठ का प्रवाह जारी
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। साहब श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज सिखों के पांचवे गुरु, उनकी शहादत को समर्पित 40 दिनों के श्री सुखमणि साहिब के पाठ का प्रवाह श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में लगातार जारी है ।और आज इसको 30 दिन हो जाएंगे।
10 जून को गुरु अर्जन देव जी महाराज का शहीदी दिवस है। उनकी शहादत को बड़ी श्रद्धा और प्यार से याद करते हुए उनकी शहादत को श्रद्धा के सुमन अर्पित करते हुए 1 मई से प्रातः अमृत वेले 5:00 बजे श्री सुखमणि साहिब के पाठ दीवान हाल में प्रारंभ हुए थे। जिसमें भारी संख्या में संगत हिस्सा ले रही है, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। जो सुबह-सुबह गुरुद्वारा साहब में पहुंचकर गुरु महाराज की हजूरी में बैठकर बड़ी प्यार और श्रद्धा के साथ श्री सुखमणि साहिब का पाठ करते हैं , उपरान्त आनंद साहिब के पाठ के बाद अरदास की जाती है और गुरु महाराज के चरणों में नमन किया जाता है।
समाप्ति के पश्चात गुरु का प्रसाद वितरित किया जाता है जिसकी सेवा स0 इंद्रजीत सिंह , दशमेश सेवा सोसाइटी के कार्यकर्ता संगत के साथ मिलकर करते हैं।