Getting your Trinity Audio player ready...
|
*एक भी मौंत हीटबेव से नही,बीते दिन 17 मौतें विभिन्न बिमारियों से हुई है:सीएमओ
सुल्तानपुर ब्यूरो चीफ आलोक श्री वास्तव
*सुल्तानपुर* : बीते वृहस्पतिवार को स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय में 17 मौंते की खबरें सोशल प्लेटफार्म पर वायरल हुई थी,जिसका संज्ञान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी द्वारा त्वरित लेते हुए स्वशासी राजकीय महाविद्यालय का दौरा किया गया,ईमरजेंसी के सारे रिकार्ड की बारीकी से नीरिक्षण करते हुए इमरजेंसी के ड्यूटी पर रहे डाॅक्टरो से जानकारी लेने के पश्चात मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने मेडिकल काॅलेज में बीमारी से मरने वालो की लिस्ट जारी की है,सीएमओ डाॅ.चौधरी द्वारा जारी लिस्ट में मरने वालों की बीमारी के संबध में बताया की लकवा से 01,शाॅक से 06,सीवीयर एनीमिया से 01,सांस रोग से ग्रसित 04,मार्ग दुर्घटना से 01,हाईग्रेड फिवर से 02,बेहोशी के हालत में 01 की मौंत,लीवर एवं किडनी रोग से 01 मौत हुई है, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.चौधरी ने बताया की एक भी मौंत हीटबेव से नही हुई है,उन्होनें अपील करते हुए कहाकि तापमान बढ़ रहा है,ऐसे में घरो से तभी निकले जब बहुत आवश्यक हो,अन्यथा मौसम के तापमान में गिरावट होने के बाद ही निकले,अफवाहों पर ध्यान ना दें,समस्या होने पर नजदीकी स्वास्थ केंद्र पर जाए,जनपद की सभी पीएचसी,सीएचसी पर उपचार की व्यवस्था की गई है।